आप भी ऐसे बन सकते हैं ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट, पढ़ि‍ए पूरी जानकारी

वैसे तो हर कोई आकर्षक दिखना चाहता है और इसके लिए जतन भी करता है। मगर त्योहारों- उत्सवों के मौकों पर सजने-संवरने के प्रति दिलचस्पी और बढ़ जाती है। खास आयोजनों पर तो लोग, खासकर महिलाएं मेकअप आर्टिस्ट की भी मदद लेती हैं। ब्यूटी केयर में रुचि रखने वाले युवा इस क्षेत्र में करियर बनाने की राह पर आगे बढ़ सकते हैं।

beauty-buyer-picks

ब्यूटी ट्रीटमेंट की बढ़ती जरूरतों के चलते ब्यूटी केयर प्रोफेशनल्स की मांग भी लगातार बढ़ रही है। ब्यूटी केयर में लाखों की संख्या में मेकअप आर्टिस्ट, ब्यूटी एक्सपर्ट, ब्यूटीशियन, हेयर स्टाइलिस्ट, मेहंदी आर्टिस्ट आदि काम कर रहे हैं। आप भी इनमें से एक हो सकते हैं।

इस फील्ड में कई तरह के काम शामिल हैं। इनमें प्रमुख हैं:

ब्यूटीशियन: ब्यूटीशियन के तौर पर आप ब्यूटी थैरेपी, मेकअप, मसाज, फेशियल, मैनीक्योर, पेडीक्योर, हर्बल ब्यूटी केयर आदि किसी में विशेषज्ञता हासिल कर करियर शुरू कर सकते हैं। चाहें, तो एक से अध‍िक ट्रेड में भी प्रशिक्षण ले सकते हैं। इसके बाद इसी से मिलते-जुलते दूसरे क्षेत्रों में हेल्थ क्लब इंस्ट्रक्टर, कॉस्मेटिक सेल्सपर्सन आदि बनकर नौकरी कर सकते हैं या खुद का पार्लर अथवा सैलून भी शुरू कर सकते हैं।

देखिए कितना जरूरी है कंफर्ट जोन से बाहर निकलना

हेयर स्टाइलिस्ट: ऐसे प्रोफेशनल सिर्फ बालों की कटिंग ही नहीं करते हैं, बल्कि ये बालों को अलग-अलग लुक और स्टाइल देने में भी माहिर होते हैं। बदलते समय के साथ ये नए-नए स्टाइल भी ईजाद करते हैं। हेयर स्पेशलिस्ट को तमाम तकनीक की भी समझ होती है। मसलन, बालों को कैसे स्वस्थ और आकर्षक रखा जाए। इस फील्ड में नौकरी के अलावा फ्रीलांस काम भी कर सकते हैं।

मेकअप आर्टिस्ट: मेकअप आर्टिस्ट ब्यूटी केयर के थोड़े ज्यादा जानकार होते हैं। इन्हें मेकअप के हर पहलू की बारीक जानकारी होती है। मसलन, कैसे नाक-नक्श को कलर शैडो से हाइलाइट किया जाए, किस चेहरे पर कौन-सा रंग फबेगा, चेहरे पर अगर कोई दाग-धब्बा है, तो किस तरह का मेकअप करें कि लोगों की नजर से वह छिप जाए आदि। ये लोग अपने काम में इतने कुशल होते हैं कि एक व्यक्ति के कई रूप तैयार कर सकते हैं। पार्टी और शादी समारोहों के अलावा ऐसे प्रोफेशनल्स की फैशन, विज्ञापन, फिल्म, टीवी और थिएटर इंडस्ट्री में भी काफी मांग होती है।

फेशियल एक्सपर्ट: ऐसे प्रोफेशनल त्वचा से जुड़ी समस्याओं का उपचार करने का काम करते हैं, जैसे मुंहासा, चेहरे पर पड़े काले चकत्ते, झुर्रियां आदि। इन्हें एस्थेटिक एक्सपर्ट भी कहा जाता है। ऐसे लोगों की ब्यूटी क्लीनिक्स के अलावा अस्पतालों में बहुत मांग होती है।

कॉस्मेटिक सेल्सपर्सन: एक कुशल कॉस्मेटिक सेलस्पर्सन को ग्रूमिंग, स्किन, हेयर केयर आदि की अच्छी जानकारी होती है। प्रमुख कॉस्मेटिक ब्रांड और परफ्यूम कंपनियां अपने डिपार्टमेंटल स्टोर या एक्सक्लूसिव शॉप्स में ब्यूटी केयर पृष्ठभूमि के ऐसे लोगों को ही तरजीह देती हैं।

जॉब की संभावनाएं

एसोचैम की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, भारत का ब्यूटी, कॉस्मेटिक व ग्रूमिंग मार्केट मौजूदा 6.5 अरब डॉलर के मुकाबले वर्ष 2025 तक 20 अरब डॉलर तक हो जाएगा। इसकी एक बड़ी वजह मध्यम वर्ग की बढ़ती आमदनी

को बताया गया है। स्टडी रिपोर्ट के अनुसार, किशोरों और युवाओं में कॉस्मेटिक उत्पादों की खपत सबसे ज्यादा है। करीब 68 प्रतिशत युवाओं का कहना है कि ग्रूमिंग प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने से उनका आत्मविश्वास बढ़ता

है। वहीं, दूसरी ओर छोटे-बड़े शहरों में जगह-जगह खुल रहे पार्लर, सैलून, स्पा सेंटर आदि इस बात के गवाह हैं कि लोगों में इनकी मांग लगातार बढ़ रही है।

कोर्स व क्वॉलिफिकेशन

ब्यूटी केयर की ट्रेनिंग बमुश्किल 6 से 12 माह की होती है, जिसमें थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों कराया जाता है। आजकल इस तरह के कोर्स तमाम व्यवसायिक ट्रेनिंग संस्थानों में संचालित किए जा रहे हैं। शहनाज हुसैन, जावेद हबीब, ब्लॉसम कोचर आदि जैसे चर्चित प्रोफेशनल भी अपने संस्थानों में 15 दिन, एक माह या दो माह के ब्यूटी केयर कोर्स कराते हैं। इसके अलावा, देश के कई कॉलेज भी कॉस्मेटोलॉजी या मेकअप में डिप्लोमा कोर्स

ऑफर कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर मार्केटिंग करके बनाएं शानदार करियर

सैलरी कितनी?

ब्यूटी केयर प्रोफेशनल्स को ट्रेनिंग के दौरान ही 3 से 5 हजार रुपए मेहनताना आराम से मिल जाता है। जॉब में विशेषज्ञता हासिल हो जाने पर एक मेकअप आर्टिस्ट हर माह 25 हजार रुपए से अध‍िक कमा लेता है। आप फ्रीलांसिंग करके और भी ज्यादा कमा सकते हैं।

एक्सपर्ट व्यू

ब्यूटी केयर में बहुत अच्छा भविष्य है। इसमें अच्छी ग्रोथ भी है क्योंकि आजकल सभी लोग प्रशिक्षित प्रोफेशनल से ही मेकअप कराना चाहते हैं। इंटरनेट के कारण लुक को लेकर चाह और बढ़ रही है। लोग तरह-तरह के मेकअप और हेयर स्टाइल चाहते हैं। इसलिए आने वाले दिनों में इस फील्ड में और बूम आने वाला है, जहां सीखने और

सिखाने वालों की बहुत जरूरत होगी। अभी भी ऐसे लोगों की मांग कम नहीं है। हर फिल्म, टीवी सीरियल या न्यूज चैनल को मेकअप आर्टिस्ट चाहिए। इसके अलावा वेडिंग, इवेंट्स, अवॉर्ड फंक्शन या दूसरे तरह के तमाम फंक्शंस में भी मेकअप करने वालों की हर समय मांग रहती है। दूसरे, इसे सीखने के लिए बहुत ज्यादा एजुकेशन की भी जरूरत नहीं है। 10वीं या 12वीं के बाद महज एक माह का कोर्स करके आप तुरंत कमाई करने लग जाते हैं।

महिलाओं के अलावा पुरुष भी इस क्षेत्र में करियर को गंभीरता से ले रहे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button