आपने कभी सोचा है, पत्नी ही क्यों होती है पति की Better Half?

पति-पत्नी का रिश्ता बहुत पवित्र माना जाता है। पति हो या पत्नी, अपने पार्टनर को प्यार से कोई न कोई नाम जरूर देता है। आमतौर पर आपने देखा होगा कि पति अपनी पत्नी को बड़े प्यार से बेटर हाफ (Better Half) कहकर बुलाते हैं। ये एक ऐसा शब्द है जो रिश्ते में अपनापन और गहराई को दिखाता है। जब कोई अपने पार्टनर को इस नाम से बुलाता है, तो उसमें प्यार, सम्मान और गर्व की भावना छिपी होती है।
यही वजह है कि ये शब्द आज भी शादीशुदा रिश्तों की खूबसूरती को बयां करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन आपने कभी सोचा है कि ऐसा क्यों होता है? क्यों ज्यादातर पत्नियों को ही बेटर हाफ कहते हैं, अगर शुद्ध हिंदी में कहें तो अर्धांगिनी? अगर नहीं तो आपको हमारा ये लेख जरूर पढ़ना चाहिए। हम आपको अपने इसके पीछे का कारण बताने जा रहे हैं विस्तार से। आइए जानते हैं –
क्या है बेटर हाफ का मतलब?
आपको बता दें कि बेटर हाफ यानी ‘अधूरी जिंदगी को पूरा करने वाला साथी’। अक्सर पुरुष अपनी पत्नी को गर्व से ‘मेरी बेटर हाफ’ कहकर बुलाते हैं। कोई भी शादी तभी पूरी मानी जाती है जब दोनों मिलकर रिश्ते को निभाने की जिम्मेदारी उठाते हैं। एक अधूरा हिस्सा तब पूरा होता है जब पति-पत्नी में से कोई भी दूसरे की कमी को पूरा करता है।
हर तरह से पति को स्वीकार करती है पत्नी
पत्नी को ही ज्यादातर बेटर हाफ इसलिए कहा जाता है, क्योंकि वो अपने पति की खुशियों, परेशानियों और जिम्मेदारियों को बराबर बांट लेती है। वो अपने पति की हर चीज को अपना मानती है। चाहे परिवार हाे, कोई मुश्किल की घड़ी हो या फिर खुशी का माैका ही क्यों न हो। पत्नी अपने पति काे हर तरह से स्वीकार करती है।
पुरुषों को प्यार करना सिखाती है पत्नी
एक पत्नी के आने से पति को अपनी लाइफ में कभी भी न तो अकेलेपन की कोई कमी महसूस होती है और न ही अपनेपन की। कहते हैं कि पुरुष अपनी फीलिंग्स शेयर करने में थोड़े कच्चे होते हैं। लेकिन पत्नी अपने प्यार से उनकी इस कमी को पूरा कर देती है। एक पत्नी ही है जो अपने पति को सिखाती है कि फीलिंग्स को शेयर करना भी जरूरी है। इससे रिश्ते मजबूत होते हैं।
फिल्मों में भी दिखती है कहानी
आपने आजकल के फिल्मों और टीवी सीरियलों में भी देखा होगा कि कैसे एक लड़के की शादी जबरदस्ती कर दी जाती है। शुरू में तो वो अपनी पत्नी से बिल्कुल भी प्यार नहीं करता है लेकिन बाद में पत्नी के प्यार से बदल जाता है। पत्नी ही उसे प्यार का असली मतलब सिखाती है।
एक पवित्र बंधन है शादी
पति को हमेशा से ये भरोसा रहता है कि उसकी पत्नी उसके साथ हमेशा खड़ी रहेगी, चाहे कितनी भी मुश्किलें क्यों न आ जाएं। शादी एक पवित्र बंधन है, जिसमें मदद, ईमानदारी, समझदारी और प्यार हो तो कोई भी मुश्किलें रिश्ते को नहीं तोड़ सकती हैं। पत्नी का सबसे बड़ा काम यही माना जाता है कि वो अपने पति काे इमोशनली और मेंटली सपोर्ट करे। इसीलिए पत्नी को बेटर हाफ कहा जाता है।