आपके फोन की गैलेरी में भी आ जाते हैं अनवांडेट फोटो और वीडियो, तो फोन की इस सेटिंग को तुरंत करें चेंज

गैजेट डेस्क। कई बार हमारे स्मार्टफोन फोन में कुछ अनवांटेड मीडिया फाइल्स आ जाती हैं। इसमें फोटो और वीडियो के साथ ऑडियो फाइल भी हो सकती हैं। इतना ही नहीं, ये फाइल्स गैलेरी में पीछे की तरफ पहुंच जाती हैं। यानी इसके बारे में यूजर को पता नहीं चलता। ऐसे में यदि इसमें कोई आपत्तिजनक फाइल हुई तब यूजर को मुश्किल हो जाती है, लेकिन ऐसा क्यों होता है इस बारे में कई लोगों को पता नहीं होता। दरअसल, अनवांटेड मीडिया फाइल्स के पीछे वॉट्सऐप की सेटिंग होती है।वॉट्सऐप की सेटिंग1. वॉट्सऐप में मीडिया ऑटो डाउनलोड का फीचर होता है। जब भी वॉट्सऐप फोन में इन्स्टॉल किया जाता है तब ये सेटिंग डिफॉल्ट रहती है। जिसमें ऑटो डाउनलोड में फोटो सिलेक्ट होता है। ऐसे में यदि आप फोटो, वीडियो या दूसरी फाइल्स ऑटो डाउनलोड करना नहीं चाहते, तब इसमें से राइट टिक हटा दें।Settings => Data and storage usage => When using mobile data2. यदि आपका फोन वाईफाई से कनेक्ट है तब वॉट्सऐप के सभी फोटो और वीडियो ऑटो डाउनलोड हो जाते हैं। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि सेटिंग के अंदर मीडिया सिलेक्ट होती है। इसे बंद कर देंगे तब ऐसा नहीं होगा।Settings => Data and storage usage => When connected on Wi-Fi
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

How To Stop Whatsapp Auto Media Download

Back to top button