आपके पास है बिजनेस आइडिया तो WhatsApp देगा इतने करोड़ रुपये, ऐसे करें अप्लाई

फेसबुक के स्वामित्व वाले व्हाट्सऐप ने भारत में छोटे कारोबारियों को प्रोत्साहित करने के लिए स्टार्टअप इंडिया ग्रांड चैलेंज का ऐलान किया है। इस चैलेंज के तहत भारत के टॉप 5 स्टार्टअप को कंपनी 250,000 डॉलर यानि करीब कुल 1.8 करोड़ रुपये देगी। इसकी जानकारी कंपनी ने अपने एक बयान में दी है।आपके पास है बिजनेस आइडिया तो WhatsApp देगा इतने करोड़ रुपये, ऐसे करें अप्लाई

कंपनी ने अपने एक बयान में कहा, ‘अपने आइडिया और बिजनेस से सामाजिक व आर्थिक स्तर में प्रतिदिन की समस्याओं को दूर करने वाले स्टार्ट को इस चैलेंज के लिए आमंत्रित किया जाता है। इस चैलेंज में 10 मार्च तक आवेदन दिया जा सकता है।’ बता दें कि पूरी दुनिया में दुनिया में व्हाट्सऐप यूजर्स की संख्या 1.3 अरब है जिनमें से करीब 20 करोड़ सिर्फ भारत में ही हैं। ऐसे में कंपनी भारत में अपने बिजनेस के विस्तार के काफी गंभीर है।

भारत में व्हाट्सऐप की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 1 साल से भी कम समय व्हाट्सऐप बिजनेस ऐप को 50 लाख से भी अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है। वहीं भारत के 84 फीसदी छोटे और मध्यम बिजनेस करने वालों का मानना है कि व्हाट्सऐप ने बिजनेस को आगे बढ़ाने में उनकी मदद की है।

यदि आप व्हाट्सऐप के स्टार्टअप इंडिया चैलेंज मे हिस्सा लेना चाहते हैं तो आप इस लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।  रजिस्ट्रेशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

Back to top button