आने वाला है आरआरबी ग्रुप-डी भर्ती परीक्षा के लिए एग्जाम शेड्यूल

आरआरबी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के लिए जल्द ही एग्जाम डेट्स की घोषणा की जा सकती है इसलिए आवेदनकर्ता अभी से तैयारियों को तेज कर दें ताकी परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर सफलता प्राप्त कर सकें। इस भर्ती के माध्यम से कुल 32438 रिक्त पदों पर नियुक्तियां होनी हैं। चयन लिखित परीक्षा एवं फिजिकल टेस्ट के माध्यम से होगा।

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) की ओर से ग्रुप D के बंपर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 जनवरी से लेकर 1 मार्च 2025 तक पूर्ण की गई थी। जिन भी उम्मीदवारों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया था वे अब अपनी एग्जाम की तैयारियों को तेज कर दें। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरआरबी की ओर से कभी भी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के लिए एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया जायेगा। परीक्षा तिथि की घोषणा ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर नोटिफिकेशन साझा कर दी जाएगी।

एग्जाम से 10 दिन पूर्व सिटी स्लिप एवं 4 दिन पूर्व एडमिट कार्ड होंगे जारी
आवेदनकर्ताओं के लिए ग्रुप डी भर्ती परीक्षा तिथि से 10 दिन पूर्व एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर दी जाएगी जिससे उम्मीदवार अपने परीक्षा शहर की डिटेल हासिल कर पूर्व यात्रा की तैयारी कर सकेंगे। RRB Group D Admit Card 2025 एग्जाम डेट से 4 दिन पूर्व डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवाए जायेंगे। उम्मीदवार ध्यान रखें कि सिटी स्लिप का उपयोग एडमिट कार्ड के रूप में नहीं किया जा सकेगा। इसलिए जब भी वे केंद्र पर जाएं तो प्रवेश पत्र एवं एक फोटोयुक्त पहचान पत्र अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएं।

एग्जाम पैटर्न
आरआरबी ग्रुप डी एग्जाम कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) माध्यम में होगी जिसमें बहुविकल्पीय प्रकार के 100 प्रश्न पूछे जायेंगे। प्रत्येक सही उत्तर के लिए अभ्यर्थियों को 1 अंक दिया जायेगा वहीं प्रत्येक गलत उत्तर देने पर 1/3 अंक की कटौती की जाएगी। आंसर न देने पर उस प्रश्न का मूल्यांकन नहीं किया जायेगा। प्रश्न पत्र हल करने के लिए अभ्यर्थियों को 90 मिनट का समय प्रदान किया जायेगा।

पेपर में गणित विषय से 30 प्रश्न, सामान्य बुद्धिमत्ता और तर्क से 30 प्रश्न, सामान्य विज्ञान से 25 प्रश्न और सामान्य जागरूकता से 15 प्रश्न पूछे जायेंगे।

जो अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में सफलता प्राप्त करेंगे उनको शारीरिक दक्षता परीक्षा से होकर गुजरना होगा। इस भर्ती में लिए पुरुष अभ्यर्थियों को 35 किलोग्राम वजन लेकर 100 मीटर की दूरी 2 मिनट में पूरी करनी होगी। इसके अलावा 1000 मीटर की दूरी दौड़ के रूप में 4 मिनट 15 सेकेंड में पूरी करनी होगी।

महिला अभ्यर्थियों को 20 किलोग्राम वजन लेकर 100 मीटर की दूरी 2 मिनट में पूरी करनी होगी। रनिंग में महिला उम्मीदवारों को 1000 मीटर की दूरी 5 मिनट 40 सेकेंड में पूरी करनी होगी। शारीरिक दक्षता के लिए अभ्यर्थियों को केवल एक चांस दिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button