आतिफ असलम के इस गाने ने पाकिस्तान में रच दिया नया इतिहास
यूट्यूब पर इन दिनों पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम द्वारा गाए गए सॉन्ग ‘ताजदार-ए-हरम’ बहुत पॉपुलर हो रहा है। बता दें कि पाक के इतिहास में ये पहला गाना है जिस पर लाखों लाइक्स आए हैं….
10.27 मिनट का ये सॉन्ग असलम ने पाकिस्तान कोक स्टूडियो में 2015 में गाया था। बता दें कि पाक में बना ये पहला गाना है जिसे तकरीबन दस करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने देखा है। इतना ही नहीं इस सॉन्ग पर साढ़े छह लाख से भी ज्यादा लाइक्स आए हैं।
ये भी पढ़ें: जब रणवीर के पैरेंट्स के सामने साड़ी नहीं संभाल पाईं दीपिका, और सबके सामने सरक गई, तो
अगर सॉन्ग ‘ताजदार-ए-हरम’ के शेयर की बात करें तो इसे लाखों लोगों ने इसे शेयर किया है। बता दें कि सॉन्ग को हकीम मिर्जा मदनी ने लिखा था और इसका ऑरिजिनल वर्जन सबरी बंधुओं ने गाया था। लेकिन कोक स्टूडियो में असलम ने इसे अपनी आवाज दी।