मनोज तिवारी बन सकते है दिल्ली के अगले सीएम?


ये भी पढ़े: इंडियन आर्मी ने सरकार से की मांग- अब पाकिस्तान में घुसकर मारने का वक्त
इमोशन को राजनीति से जोड़ने में माहिर हैं तिवारी
राजनीति में लोगों के इमोशन को समझना बेहद जरूरी है। इस विधा में तिवारी काफी माहिर हैं। एम.सी.डी. चुनाव का रिजल्ट आने के दौरान मनोज तिवारी ने एक इंटरव्यू में कहा कि जवान शहीद हो गए। सुकमा में जो घटना हुई है उससे दुखी हूं। हर जीत की खबर से जवानों की शहादत याद आ रही है। वहां जो हमारे बच्चे शहीद हुए उनकी याद आ रही है, हम दिल्ली के लोगों को नमन करेंगे, कोटि-कोटि धन्यवाद देंगे पर जीत सैलीब्रेट करने के लिए नगाड़े न बजाएं।
भाजपा के प्रयोग पर खरे उतरे
पिछले 2 विधानसभा चुनावों में भाजपा के सी.एम. उम्मीदवार रहे किरण बेदी और हर्षवर्धन पार्टी को जिताने के लिए कुछ खास नहीं कर पाए। ऐसे में दिल्ली भाजपा को एक नए चेहरे की तलाश थी जो पूरी पार्टी को एक साथ लेकर चले। ऐसे में मनोज तिवारी को पार्टी अध्यक्ष बनाया गया। कुछ मीडिया रिपोर्टों में इसे भाजपा का एक नया और प्रयोगवादी दाव बताया गया था जो सफल रहा।