ऑस्ट्रेलिया में नाकाम हुई आतंकी हमले की बड़ी साजिश, चार लोग हुए गिरफ्तार

ऑस्ट्रेलियाई पुलिस AFP के मुताबिक उन्होंने एयरक्राफ्ट को बम से उड़ाने की साजिश को नाकाम कर दिया और चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि यह हमला इस्लामिक आतंक से प्रेरित था । जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। और घरेलू-अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
अभी अभी: अमित शाह के लखनऊ पहुंचते ही अखिलेश को लगा करारा झटका! दो मुस्लिम एमएलसी ने दिया इस्तीफा! बीजेपी में होंगें शामिल!
AFP कमिश्नर एंड्रयू कॉल्विन ने ऑस्ट्रेलिया के पीएम मैलकॉम टर्नबुल के साथ साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि हमें खबर मिली थी कि सिडनी में कुछ लोग इम्प्रोवाइज्ड डिवाइस के साथ आतंकी हमले की साजिश कर रहे हैं। यह इस्लाम से प्रेरित आतंकवाद है। उन्होंने कहा कि हमे इसकी पूरी तरह जांच की जरूरत है।
आज 34वीं बार ‘मन की बात’ करेंगें पीएम मोदी, अब तक हो चुकी है 10 करोड़ की कमाई
एंड्रयू कॉल्विन ने बताया कि हमें पूरी तरह पता नहीं कि धमाका कब और कहां करना है लेकिन जांच से साफ पता चलता है कि निशाने पर एविएशन डिपार्टमेंट था। वहीं ऑस्ट्रेलिया के पीएम मैलकॉम टर्नबुल ने लोगों से दो घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचने की अपील की जिससे आसानी से सुरक्षा जांच हो सके और यात्रियों को परेशानी न हो।