आतंकी पन्नू की धमकी: 15 अगस्त पर दिल्ली जाने वाली ट्रेन में करेंगे धमाके

सिख फॉर जस्टिस के आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने 15 अगस्त को दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में बम धमाके की धमकी दी है।
विदेश में बैठे सिख फॉर जस्टिस के आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक बार फिर धमकी भरी वीडियो जारी की है। इस बार उसने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिल्ली जाने वाली ट्रेनों को बम से उड़ाने की बात कही है।
आतंकी पन्नू ने कहा है कि लोग दिल्ली जाने वाली ट्रेन में सोच समझकर सफर करें। इसके साथ ही उसने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान को भी जान से मारने की धमकी दी है। पन्नू ने अपने एक साथी जश्नप्रीत सिंह के एनकाउंटर के विरोध में धमकी भरी यह वीडियो जारी की है।
वीडियो में पन्नू कह रहा है कि 15 अगस्त के मौके पर लोग दिल्ली जाने वाली ट्रेन में सोच समझ कर चढ़े। इसके साथ ही फरीदकोट में मुख्यमंत्री भगवंत मान की ओर से तिरंगा फहराए जाने के कार्यक्रम में शामिल न होने की बात कही है। पन्नू ने कहा कि जश्नप्रीत सिंह के एनकाउंटर मामले में सरकार की ओर से गोली चलाई गई है जिसका जवाब गोली से दिया जाएगा।
जसप्रीत सिंह वहीं आरोपी है जिसने पन्नू के कहने पर अमृतसर में खालसा कॉलेज, शिवाला मंदिर, बस स्टैंड ओर अन्य जगहों पर खालिस्तान जिंदाबाद के नारे का पेंट किया था।