आतंकियों ने किया जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस कार्यकर्ता पर हमला

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में नेशनल कॉन्फ्रेंस कार्यकर्ता अली अहम यतू की आतंकियों ने हमला कर दिया. जानकारी के मुताबिक, अली मोहम्मद नेशनल कॉन्फ्रेंस के ब्लॉक प्रेसिडेंट मुश्ताक अहमद के पिता हैं. अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, अली मोहम्मद के दोनों पैरों में गोली लगी है और वह खतरे से बाहर हैं.

अमरनाथ यात्रा की शुरुआत एक जुलाई से हो रही है. इस साल सुरक्षा के खास इंतजाम केन्द्र सरकार ने किया है, लेकिन फिर भी अमरनाथ यात्रा पर आतंकी हमले का खतरा मंडरा रहा है. सूत्रों के मुताबिक जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी बालटाल के रास्ते होने वाली अमरनाथ यात्रा को निशाना बना सकते हैं.

लोकसभा में मंजूर हुआ अमित शाह का जम्मू-कश्मीर में 6 महीने और बढ़ाने वाला राष्ट्रपति शासन प्रस्ताव

सूत्रों से मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक जैश के आतंकी बालटाल की तरफ जाने वाले नेशनल हाईवे पर सुरक्षा बलों और अमरनाथ यात्रा के काफिले पर कश्मीर के कंगन के आसपास निशाना बना सकते हैं. मल्टी एजेंसी सेंटर ने स्पेसिफिक अलर्ट जारी कर बताया कि ये जैश के आतंकी है, जो नागबल-कंगन और गान्दरबल के पहाड़ी इलाकों में आ चुके हैं.

इससे पहले पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर का दौरा किया और अधिकारियों को अमरनाथ यात्रा के लिए चाक-चौबंद सुरक्षा इंतजाम करने के आदेश दिए थे. उन्होंने सभी सुरक्षा एजेंसियों को होई अलर्ट रहने और श्रद्धालुओं के लिए हिंसा मुक्त यात्रा मुहैया कराने को कहा था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button