सुप्रीम कोर्ट: आतंकियों का मददगार है व्हाट्सएप, इसे बैन करो

सुप्रीम कोर्ट ने कहा, आतंकियों का मददगार है व्हाट्सएप, इसे बैन करो
सुप्रीम कोर्ट ने कहा, आतंकियों का मददगार है व्हाट्सएप, इसे बैन करो

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि पॉपलुर मैसेजिंग एप व्हाट्स एप और वाइबर आतंकियों की मददगार है और इसलिए इन्हें बैन कर देना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने यह टिप्पणी हरियाणा के एक आरटीआई एक्टिविस्ट सुधीर यादव की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई के दौरान कही। 

सुप्रीम कोर्ट ने कहा व्हाट्सएप पर लगे बैन 

इस पीआईएल में कहा गया है कि मैसेजिंग एप्स के जरिए आतंकियों और अपराधी तत्वों को काफी मदद मिलती है क्योंकि इनके मैसेजेस को इनक्रिप्ट करना काफी मुश्किल है।

पीआईएल का कहना है कि इन मैसेजेस के इनक्रिप्ट न हो पाने की वजह से आतंकियों को पकड़ना एजेंसियों के लिए काफी मुश्किल है। यह बात एजेंसियों ने भी मानी है।

सुधीर यादव ने अपनी पीआईएल में कहा है कि 257 बिट के इनक्रिप्ट मैसेज की डिक्रिप्टिंग में सैंकड़ों साल लग जाएंगे। ऐसे में व्हाट्स एप, वाइबर टेलीग्राम, हाइक और सिग्नल जैसे एप्स देश की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा हैं।

अब इस याचिका पर चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया की बेंच अगली 29 जून को सुनवाई करेगी।

 
 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button