आठ साल बाद अपने फैंस से मिले उनके भगवान, कही दिल की बातें
मुंबई। साउथ सुपरस्टार रजनीकांत करीब आठ सालों बाद अपने फैंस से मिले। मुलाक़ात का ये सिलसिला लगातार चार दिनों तक चलेगा। 15 से 19 मई तक चलने वाले इस मुलाक़ात के लिए करीब 17 जिलों के फैंस क्लब को न्योताजा भेजा गया है। इस दौरान रजनीकांत अपने बड़े-बड़े फैंस से मुलाक़ात करेंगे। पहले दिन सुपरस्टार ने अपने फैंस को संबोधित भी किया ।
साउथ सुपरस्टार रजनीकांत ने दिल खोलकर की अपने फैंस की ढेर सारी बातें
उन्होंने कहा कि पिछले महीने कैंसिल हुई फैन मीट के बारे में लोग कहने लगे थे कि वो डर गए हैं लेकिन ऐसा नहीं है मैं स्पष्ट फैसले लेता हूं। रजनीकांत ने आगे बताया कि उनकी अगली फिल्म की शूटिंग 28 मई को शुरू होने वाली है। आपको बता दें ये वही फिल्म है जिसे लेकर हाजी मस्तान के बेटे ने उन्हें नोटिस भेजा था।
यह भी पढ़े: शादी से पहले दूल्हे ने दुल्हन के उतरवाए कपड़े, बोला- पहले करूंगा तसल्ली फिर लूंगा फेरे इस मौके पर उनके साथ फिल्म निर्देशक एसपी मुथुराम भी मौजूद थे। उनके बारे में बोलते हुए रजनीकांत ने कहा कि वह उनके भाई जैसे हैं। ‘उन्होंने मुझे बहुत प्यार दिया है और बहुत कुछ सिखाया है। उन्होंने मुझे दो चीजें बताईं, अपनी सेहत का खयाल रखो और फैंस के साथ तस्वीरें खिंचवाते रहो। मेरी ड्रिंक करने और देर से आने की दो बुरी आदतें थीं। एसपी ने मुझे कहा कि अगर तुम समय पर आओगे तो बाकी सब भी तुम्हें फॉलो करेंगे।’
साउथ सुपरस्टार रजनीकांत ने कहा कि मैं अपने डायरेक्टर और मेकर्स की वजह से सुपरस्टार बना हूं। मैं आगे भी आपको बिना निराश किए बेहतरीन फिल्में करता रहूंगा। पॉलिटिक्स बारे में बोलते हुए कहा कि कुछ पार्टी ऐसा दावा करती हैं कि मैं उनसे जुड़ा हूं मैं साफतौर पर कहना चाहूंगा कि किसी पार्टी से मेरा कोई जुड़ाव नहीं है।
इस फैन मीट के लिए 17 जिलों में रजनीकांत के फैंस को आमंत्रण दिया गया है। हर एक जिले से 200-250 फैंस को पास दिया गया है। एक दिन में कम से कम तीन से चार जिले कवर करने की योजना है। इस मुलाक़ात के दौरान सिर्फ फैंस फोटो ही खीचा सकते हैं उनसे बात नहीं कर सकते।
आपको बता दें कि कि रजनीकांत वक़्त निकालकर अपने फैंस से मुलाकात कर लिया करते थे लेकिन आठ सालों का लम्बा गैप आगया था। जन्मदिन में हुई भगदड़ के बाद रजनी ने फैन्स से मिलना बंद कर दिया था, वो नहीं चाहते थे कि किसी को उनकी वजह से चोट पहुंचे।