जानिए आज किन हस्तियों के साथ शेयर कर रहे हैं आप अपना ‘बर्थडे’

बर्थडे हमेशा स्पेशल होते हैं. अगर आज आपका बर्थडे है, तो चलिए हम आपकी खुशी दोगुनी कर देते हैं. क्या आपको पता है आप किन महान हस्तियों के साथ अपना जन्मदिन शेयर करते हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (16 अक्टूबर) भी!

‘ड्रीम गर्ल’ के नाम से मशहूर हेमा मालिनी आज अपना 69वां जन्मदिन मना रही हैं. हेमा मालिनी बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस हैं. इसके साथ ही वह उत्तर प्रदेश के मथुरा से लोकसभा सांसद भी हैं.

हेमा मालिनी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत राज कपूर के साथ फिल्म ‘सपनों का सौदागर’ से की थी. लगभग चालीस साल के करियर में उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में कीं. हालांकि, करियर के शुरुआती दौर में उन्हें ऐसे मुश्किल भरे दिन भी देखने पड़े, जब एक फिल्म निर्माता ने ये कह दिया था कि उनमें स्टार बनने की काबिलियत नहीं है. साल 1981 में अभिनेता धर्मेंद्र से उनकी शादी हुई. धर्मेंद्र आज भी फिल्मों में एक्टिव हैं.

हेमा मालिनी ने अपने चालीस साल के फिल्मी करियर में 150 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. उनकी सुपरहिट फिल्मों में सीता और गीता (1972), प्रेम नगर (1974), अमीर गरीब (1974), शोले (1975), ड्रीम गर्ल किनारा (1977), त्रिशूल (1978), अंधा कानून, रजिया सुल्तान (1983), जमाई राजा (1990), बागबान (2003) जैसी कई फिल्में शामिल हैं. साल 2000 में उन्हें पद्म श्री अवॉर्ड से नवाजा गया था.

नवीन पटनायक

 

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक आज अपना 71वां जन्मदिन मना रहे हैं. नवीन बीजू जनता दल के संस्थापक और मुखिया हैं. नवीन पटनायक के पिता बीजू पटनायक ओडिशा के दो बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं. इनके नाम पर बीजू पटनायक हवाई अड्डा भी है. नवीन ने साल 1997 में अपने पिता के निधन के बाद ओडिशा की राजनीति में कदम रखा था.

अपने पिता के निधन के सिर्फ एक साल बाद ही नवीन ने बीजू जनता दल की स्थापना की. उसके बाद बीजू जनता दल ने विधानसभा चुनावों में जीत दर्ज की. उन्होंने भ्रष्टाचार और गरीबी के खिलाफ लड़ाई लड़ी. अपने पिता के सपने को याद करते हुए उन्होंने राज्य में विकास को आधार बनाया. ओडिशा में इतनी लोकप्रियता हासिल कर ली कि साल 2000 से लगातार चार बार मुख्यमंत्री बनने में सफल हुए. इसी के साथ ही नवीन पटनायक का नाम ओडिशा के इतिहास में सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री बनने का कीर्तिमान भी है. नवीन आज भी अविवाहित हैं.

पृथ्वीराज सुकुमारन

 

तमिल, तेलगु, हिन्दी फिल्मों के मशहूर एक्टर, प्रोड्युसर और सिंगर पृथ्वीराज सुकुमारन आज अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं. मलयालम फिल्मों के एक्टर पृथ्वीराज का जन्म 16 अक्टूबर 1982 को केरल के तिरुवनंतपुरम में हुआ था. उन्होंने साल 2002 में मलयालम फिल्म ‘नंदनम’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. और साल 2002 से अब तक 50 से अधिक फिल्मों में एक्टिंग कर चुके हैं.

ये भी पढ़े: आइये जानें, 16 अक्टूबर का सम्पूर्ण इतिहास

पृथ्वीराज सुकुमारन की हिट फिल्मों में नंदनम (2002), अनंथभद्रम (2005), क्लासमेट्स (2006), थलाप्पावु (2008), पुथिया मुखम (2009), काना कंडाएन (2005), मोझी (2007), रावणन (2010), पुलिस पुलिस (2010), विलेन (2010) जैसी कई फिल्में शामिल हैं.

Back to top button