आज 2 बड़े बदलाव के साथ उतरेगी चेन्‍नई? प्‍लेऑफ में जगह बनाने के लिए खास रणनीति बनाएंगे रहाणे

 इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 57वें मुकाबले में आज प्‍लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी चेन्‍नई सुपर किंग्‍स का सामना कोलकाता नाइटराइडर्स से होगा। कोलकाता के ईडन गार्डन्‍स में होने वाले इस मैच में चेन्‍नई उनका काम खराब कर सकती है। कोलकात ने मौजूदा सीजन में 11 मैच खेले हैं और 5 में जीत दर्ज की है। 5 में केकेआर को हार मिली है और 1 मुकाबला टाई भी रहा है। कोलकाता के अभी 13 अंक हैं और उन्‍होंने 3 मैच खेलने हैं प्‍लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए कोलकाता अपने बचे हुए सभी मैच जीतने होंगे।

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स आईपीएल 2025 से एलिमिनेट हो चुकी है। ऐसे में धोनी कोलकाता के खिलाफ कुछ बदलाव कर सकते हैं। पिछले मैच में चेन्‍नई और आरसीबी के बीच कांटे की टक्‍कर देखने को मिली थी। 213 रन चेज करने उतरी चेन्‍नई ने 211 रन बना लिए थे। आयुष म्हात्रे शतक से चूक गए थे। उन्‍होंने 48 गेंदों पर 94 रन की पारी खेली थी। वहीं रवींद्र जडेजा 77 रन बनाकर नाबाद रहे थे। ऐसे में दूसरे सलामी बल्‍लेबाज शेख रशीद को बाहर बैठा सकती है। उनकी जगह डेवोन कॉनवे या रचिन रवींद्र को आजमाया जा सकता है। वहीं डेवाल्‍ड ब्रेविस की जगह इम्‍पैक्‍ट प्‍लेयर शिवम दुबे ले सकते हैं। ऐसे में रविचंद्रन अश्विन को इम्‍पैक्‍ट प्‍लेयर की लिस्‍ट में डाला जा सकता है।

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स की संभावित प्‍लेइंग 11

डेवोन कॉनवे/रचिन रवींद्र , आयुष म्हात्रे, सैम करन, रवींद्र जड़ेजा, शिवम दुबे, दीपक हुडा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), नूर अहमद, खलील अहमद, अंशुल कंबोज, मथीशा पथिराना।

इम्‍पैक्‍ट प्‍लेयर: रविचंद्रन अश्विन, विजय शंकर

कोलकाता नाइटराइडर्स ने शानदार वापसी करते हुए अपने पिछले 2 मैच जीते हैं। ऐसे में अजिंक्‍य रहाणे की कोशिश जीत की हैट्रिक लगाने पर होगी। रिंकू सिंह को छोड़कर कोलकाता के सभी बैटर अपना योगदान दे रहे हैं। ऐसे में टीम बिना किसी बदलाव के अपने घर पर खेल सकती है। सुनील नरेन और रहमानुल्लाह गुरबाज अपने टीम को तेज शुरुआत दिला रहे हैं। मिडिल ऑर्डर में सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे और अंगकृष रघुवंशी पारी को संभाल रहे हैं। अंत में आंद्रे रसेल और रिंकू सिंह फिनिशर का रोल प्‍ले कर रह हैं। हालांकि, रिंकू इस सीजन लय में नजर नहीं आए हैं। उन्‍होंने 11 मुकाबलों में सिर्फ 188 रन बनाए हैं।

कोलकाता नाइटराइडर्स की संभावित प्‍लेइंग 11

रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, मोइन अली, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा।

इम्‍पैक्‍ट प्‍लेयर: हर्षित राणा

Back to top button