विधि
-पान कुल्फी बनाने के लिए सबसे पहले आप एक बाऊल लें और इसमें गाढ़ी क्रीम डाल कर 1 मिनट तक ब्लेंड कर उसे गाढ़ा करें।
-इसके बाद अब आप इसमें कंडेस्ड मिल्क और फुल क्रीम मिल्क डाल कर दोबारा ब्लेंड करें
-अब आप पान के पत्तों को बारीक काट लें और इसे भी मिक्स कर दें।
-अब बादाम, पिस्ता, खजूर, काजू, सौंफ, इलायची पाउडर और ग्रीन फूड कलर डाल कर अच्छी तरह मिलाएं
-पान कुल्फी का मिश्रण तैयार हैं। अब आप मटका कप में इसे भरकर फ्रिजर में 8 घंटे तक इसे जमने के लिए रख दें
-आपकी पान कुल्फी बन कर तैयार है। अब आप इसे अपने परिवार वालों को पिस्ते के साथ गार्निश करके सर्व करें।