आज से ही इस्तेमाल करें टमाटर के ये नुस्खे

अगर आप आज से टमाटर का इस्तेमाल शुरू करते हैं तो दिवाली तक आपकी स्किन साफ, ब्राइट और निखरी हुई नजर आएगी। आइए जानते हैं स्किन केयर में टमाटर का इस्तेमाल कैसे करें।

दिवाली का त्योहार सिर्फ घर सजाने का नहीं, बल्कि खुद को भी निखारने का समय होता है। जब हर ओर दीयों की रोशनी फैली हो,तो आपका चेहरा भी उसी तरह दमकना चाहिए। इसके लिए किसी महंगे पार्लर ट्रीटमेंट की नहीं, बस एक टमाटर की जरूरत है। जी हां वही टमाटर जो रोज आपके किचन में मौजूद रहता है। यह आपकी त्वचा का सस्ता और असरदार ब्यूटी सीक्रेट बन सकता है।

टमाटर में पाया जाने वाला लाइकोपीन, विटामिन C और एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा को धूप, प्रदूषण और टैनिंग से बचाते हैं। यह आपकी त्वचा की ऊपरी परत से डेड सेल्स हटाकर नेचुरल ग्लो वापस लाता है। इसके लगातार इस्तेमाल से चेहरा क्लीन, टाइट और ब्राइट बनता है।

दिवाली के समय प्रदूषण और धूल मिट्टी के कारण चेहरा जल्दी डल दिखने लगता है। अगर आप आज से टमाटर का इस्तेमाल शुरू करते हैं तो दिवाली तक आपकी स्किन साफ, ब्राइट और निखरी हुई नजर आएगी। आइए जानते हैं स्किन केयर में टमाटर का इस्तेमाल कैसे करें।

दिवाली से पहले ऐसे करें टमाटर का इस्तेमाल

टमाटर और शहद फेस पैक

एक चम्मच टमाटर का रस लें और उसमें आधा चम्मच शहद मिलाएं। इसे चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें। इससे चेहरा मुलायम, निखरा और चमकदार हो जाता है।

टमाटर और बेसन डी-टैन पैक

एक चम्मच बेसन में एक चम्मच टमाटर का रस मिलाकर पेस्ट बनाएं। इसे चेहरे, गर्दन और हाथों पर लगाएं। 20 मिनट बाद धो लें। यह टैनिंग हटाने में बेहद असरदार है।

टमाटर आइस क्यूब्स से करें मसाज

टमाटर का रस निकालकर आइस ट्रे में जमा लें। हर दिन इन क्यूब्स से 5 मिनट चेहरे पर मसाज करें। इससे त्वचा टाइट होती है और खुली रोमछिद्र बंद हो जाते हैं।

टमाटर और नींबू से इंस्टेंट ग्लो

दोनों का रस बराबर मात्रा में मिलाएं और रूई से चेहरे पर लगाएं। पांच से सात मिनट बाद धो लें। अगर आपकी आयॅली स्किन है तो ये स्किन केयर आपके लिए परफेक्ट है और तुरंत फ्रेशनेस लाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button