आज से मिलने लगेंगे XS और XS Max, दोनों फोन की लाखों यूनिट भारत पहुंची

गैजेट डेस्क. एपल के दो नए फोन- iPhone XS (10S) और XS Max (10S Max) की बिक्री भारत समेत दुनिया के कई देशों में शुक्रवार से शुरू हो रही है। इनमें iPhone XS Max एपल का अब तक का सबसे बड़ा और सबसे महंगा फोन है, वहीं iPhone XS की कीमत भी पिछले साल लॉन्च हुए iPhone X से काफी ज्यादा है। वहीं iPhone XR की बिक्री 26 अक्टूबर से शुरू होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन दोनों फोन की बिक्री के लिए एपल इंडिया ने अमेरिका से लाखों यूनिट मंगाई हैं, जिन्हें शाम तक कई एपल स्टोर और कई रिटेल स्टोर तक पहुंचा दिया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुरुआत में iPhone XS और XS Max की बिक्री नई दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, पुणे और अहमदाबाद जैसे 12 बड़े शहरों में शुरू की जाएगी। iPhone XS iPhone XS Max डिस्प्ले 5.8 इंच OLED 6.5 इंच OLED प्रोसेसर A12 बायोनिक चिप A12 बायोनिक चिप रैम 4 जीबी 4 जीबी स्टोरेज 64/256/512 जीबी 64/256/512 जीबी फ्रंट कैमरा 7 मेगापिक्सल 7 मेगापिक्सल रियर कैमरा 12+12 मेगापिक्सल 12+12 मेगापिक्सल बैटरी 2,658mAh 3,174mAh सिक्योरिटी फेस आईडी फेस आईडी सिम ड्युअल (नैनो+eSIM) ड्युअल (नैनो+eSIM) कीमत 64GB- 99,900 रुपए 256GB- 1,14,900 रुपए 512GB- 1,34,900 रुपए 64GB- 1,09,900 रुपए 128GB- 1,24,900 रुपए 512GB- 1,44,900 रुपए
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

apple iphone xs and iphone xs max to go on sale today in india

Back to top button