आज से अरब सागर में युद्धाभ्यास करेंगे भारत और पाकिस्तान

भारत और पाकिस्तान की नौसेनाएं सोमवार से अगले कुछ दिनों तक एक ही समय पर अरब सागर में अलग-अलग युद्धाभ्यास करेंगी। रक्षा सूत्रों ने बताया कि भारत और पाकिस्तान दोनों की नौसेनाओं ने अरब सागर में अभ्यास करने के लिए नोटिस टू एयरमेन (नोटम) जारी किए हैं।

भारतीय नौसेना के युद्धपोत 11-12 अगस्त को अभ्यास करेंगे। पाकिस्तानी नौसेना ने भी अपने जलक्षेत्र में नौसैनिक अभ्यास करने के लिए नोटम जारी किया है। नोटम तब जारी किया जाता है, जब हवाई यातायात एक निश्चित अवधि के लिए प्रतिबंधित हो जाता है।

अमेरिका के साथ हुआ था युद्धाभ्यास

इसके पहले एक अप्रैल से 13 अप्रैल तक विशाखापट्टनम और काकीनाडा के तटीय क्षेत्रों में भारत-अमेरिका की सेनाओं ने युद्धाभ्यास किया था। इस संयुक्त युद्धाभ्यास का मुख्य उद्देश्य मानवीय सहायता और आपदा राहत अभियानों में दोनों सेनाओं के बीच समन्वय और संचालन क्षमता को बढ़ाना था।

भारत-अमेरिका की सेनाओं ने एक साथ थल, वायु और समुद्र पर युद्धाभ्यास किया था। नौसेना के आईएनएस जलश्व, आईएनएस घड़ियाल, आईएनएस मुंबई, आईएनएस शक्ति इसमें शामिल हुए थे। जबकि, वायुसेना में सी-130 विमान, एमआई-17 हेलीकॉप्टर और थल सेना में 91 इन्फैंट्री ब्रिगेड के जवान और विशेष रूप से रैपिड एक्शन मेडिकल टीम साथ रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button