आज रिलीज हुई तानाजी-छपाक, जानिए बॉक्स ऑफिस पर कौन मारेगा बाजी?
इस शुक्रवार सिनेमाघरों में दो बड़े सितारों की फिल्में रिलीज हुई हैं. अजय देवगन की ऐतिहासिक सागा तानाजी: द अनसंग वॉरियर का दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक से क्लैश है. छपाक एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी के संघर्ष को दिखाती है. दोनों मूवीज का कंटेंट एक-दूसरे से परे है. दोनों फिल्मों को लेकर बज बना हुआ है. ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर कौन बाजी मार सकता है, चलिए जानते हैं?
पहले दिन कितना कमा सकती है छपाक?
दीपिका पादुकोण और विक्रांत मैसी स्टारर फिल्म छपाक को क्रिटिक्स ने अच्छी रेटिंग दी है. लेकिन सच्ची घटना पर आधारित छपाक को पहले दिन की कमाई में नुकसान झेलना पड़ सकता है. इसकी वजह दीपिका पादुकोण के JNU छात्रों के प्रोटेस्ट का हिस्सा बनना है. जबसे दीपिका JNU गई हैं छपाक को बॉयकॉट करने की मांग हो रही है. ट्रेड एनालिस्ट गिरीश जौहर के मुताबिक, छपाक पहले किन 5 करोड़ कमा सकती है.
यह भी पढ़ें: NCRB का चौकाने वाला रिपोर्ट, किसानों से ज्यादा बेरोजगार कर रहे है आत्महत्या
दूसरी कई रिपोर्ट्स में प्रिडिक्शन है कि छपाक ओपनिंग डे 6-8 करोड़ के बीच कलेक्शन निकाल सकती है. छपाक का बजट 40 करोड़ बताया जा रहा है. कहा जा रहा है कि छपाक को सिर्फ 1500 स्क्रीन्स मिली हैं. कम स्क्रीन्स मिलने का भी मूवी को नुकसान हो सकता है. वहीं अजय की तानाजी को 3500 से ज्यादा स्क्रीन्स मिले हैं.
कितनी होगी तानाजी की फर्स्ट डे कमाई?
मराठा वॉरियर तानाजी मालुसरे की बहादुरी और साहस को बयां करती फिल्म तानाजी: द अनसंग वॉरियर में अजय देवगन, सैफ अली खान और काजोल अहम रोल में हैं. रिपोर्ट्स हैं कि तानाजी को छपाक से ज्यादा 3500 स्क्रीन्स मिली हैं. तानाजी फर्स्ट डे छपाक से ज्यादा कलेक्शन निकाल सकती है. खबरें हैं कि तानाजी 10 करोड़ के साथ खाता खोल सकती है. बाकी वर्ड ऑफ माउथ तानाजी की कमाई की दिशा तय करेंगे.
फिलहाल तो स्क्रीन्स और फर्स्ट डे बॉक्स ऑफिस प्रिडिक्शन के लिहाज से तानाजी दीपिका पादुकोण की छपाक पर भारी पड़ती नजर आ रही है. देखना दिलचस्प होगा कि बॉक्स ऑफिस के नंबर गेम में कौन सी मूवी बाजी मारती है.