बड़ी खबर: आज योगी आदित्यनाथ लेंगे प्राइवेट स्कूलो की क्लास

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार को 2 हफ्ते पूरे हो गए हैं। अब सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी विभागों के अफसरों से कामकाज का ब्योरा और ब्लू प्रिंट मांगना शुरू कर दिया है।

20 अप्रैल तक अफसर अपने विभाग की प्रजेंटेशन देंगे। आज सीएम योगी सीनियर ब्यूरोक्रेसी की पहली क्लास लेंगे। प्रमुख सचिव और सचिव स्तर के अधिकारी आज से अपने विभाग के कार्ययोजना की प्रजेंटेशन मुख्यमंत्री को देंगे।
ये प्रजेंटेशन बीजेपी के संकल्प पत्र के वादों के अनुसार तैयार की गई है। सोमवार को पहली प्रजेंटेशन शिक्षा विभाग को लेकर होगी. यानी सोमवार को CM के सामने उच्च शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, बेसिक शिक्षा, व्यवसायिक शिक्षा, प्राविधिक शिक्षा और कृषि शिक्षा जैसे विभागों की प्रजेंटेशन होगी। मनमानी फीस लेने वाले स्कूलों पर भी कार्रवाई का ब्लू प्रिंट तैयार किया जाएगा।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने भर्ती में गड़बड़ियों को लेकर UPPSC के चेयरमैन डॉ. अनिरुद्ध यादव को तलब किया है। एमएलसी दिनेश सिंह की शिकायत पर अनिरुद्ध यादव को तलब किया गया है। भर्ती में एक विशेष जाति को प्राथमिकता देने के आरोप लगे थे।
शपथ लेने के अगले दिन ही आदित्यनाथ अफसरों के साथ बैठक कर उन्हें कहा कि वे बीजेपी का संकल्प पत्र पढ़ें और उसे लागू करें। बैठक मे दोनों उप मुख्यमंत्रियों के साथ सभी प्रमुख सचिव, विशेष सचिव, सचिव शामिल हुए थे। आगे की प्लानिंग और कार्य करने के निर्देश दिए गए थे। सरकार की प्राथमिकताओं के कार्यों की संभावना, प्लान और जरूरतों की पूरी रूपरेखा तैयार करने के आदेश दिए गए थे।