आज भी Twitter पर PM मोदी की बादशाहत है बरकरार

Twitter पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बादशाहत बरकरार है। नोटबंदी, जीएसटी के दौरान#BlockNarendraModi जैसे ट्रेंड के बावजूद पीएम मोदी के फॉलोअर्स की संख्या में 52 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है। ये आंकड़े 4 दिसंबर 2017 तक के हैं। बताते चलें कि पिछले साल दिसंबर में पीएम मोदी का फॉलोअर बेस 2.46 करोड़ था जो कि इस समय तक 3.75 करोड़ पहुंच चुका है।
Twitter के नए आंकड़े के मुताबिक इस साल शाहरुख खान और सलमान खान के साथ विराट कोहली के फॉलोअर्स की संख्या में भी इजाफा हुआ है। 4 दिसंबर तक कोहली के फॉलोअर्स की संख्य 2.08 करोड़ है जो कि पिछले साल 1.29 करोड़ था।
ट्विटर द्वारा जारी सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले टॉप 10 भारतीय में पीएम मोदी 1 नंबर पर, अमिताभ बच्चन दूसरे, शाहरुख खान तीसरे, सलमान खान चौथे, अक्षय कुमार 5वें, आमिर खान 6ठे, दीपिका पादुकोण 7वें, सचिन तेंदुलकर 8वें, ऋतिक रौशन 9वें और विराट कोहली 10वें पायदान पर हैं।
ट्विटर द्वारा जारी सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले टॉप 10 भारतीय में पीएम मोदी 1 नंबर पर, अमिताभ बच्चन दूसरे, शाहरुख खान तीसरे, सलमान खान चौथे, अक्षय कुमार 5वें, आमिर खान 6ठे, दीपिका पादुकोण 7वें, सचिन तेंदुलकर 8वें, ऋतिक रौशन 9वें और विराट कोहली 10वें पायदान पर हैं।