राज्य स्तरीय पत्रकारों ने आयोजित किया लखनऊ एनेक्सी पर भंडारा

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के राज्य मुख्यालय लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री सचिवालय पर यहां कवरेज करने वाले पत्रकार गणों ने हर वर्ष की भांति आज मंगलवार 5 जून को भी विशाल भण्डारे का आयोजन किया। यह भण्डारा पिछले लगभग दस वर्षों से हर साल यहीं पर मुख्यमंत्री सचिवालय और विधान भवन के बीच आयोजित किया जाता है।

 आज भंडार कहाँ है

आज ज्येष्ठ माह के छठे मंगलवार 5 जून को प्रातः 11 बजे यह भण्डारा महावीर बजरंगबली हनुमान जी के पूजन के साथ प्रारम्भ हुआ, पूजन प्रमुख सचिव खादी ग्रामोद्योग नवनीत सहगल, पत्रकार मान्यता समिति के अध्यक्ष हेमन्त तिवारी, सचिव शिवशरण सिंह, आयोजक गण पत्रकार अनिल अवस्थी, जितेंद्र शुक्ला, अजय श्रीवास्तव, अमित सिंह, अमरेन्द्र प्रताप सिंह, प्रद्युम्न तिवारी, तमन्ना फरीदी, दया विष्ट और डीपी शुक्ला आदि मौजूद थे।

god_hanuman

कार्यक्रम के मध्य में प्रसाद ग्रहण करने हेतु मुख्यमंत्री सचिवालय और विधानसभा, विधान परिषद तथा बापूभवन से अनेक अधिकारीगण और सभी विभागों के कर्मचारी आदि आते रहे। इनमे प्रमुख सचिव सूचना अवनीश अवस्थी, डाइरेक्टर सूचना उज्जल कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव मृत्युञ्जय नारायण, विशेष सचिव पर्यावरण रूपेश कुमार, सचिव सिंचाई राजमणि यादव, पूर्व आवास आयुक्त आर पी सिंह आदि ने प्रसाद लेने के साथ ही प्रसाद वितरण में भी पूण्य कमाया।

भण्डारा शाम तक चलता रहा, सचिवालय आने वाले आगंतुक गण अनेक राजनैतिक हस्तियों और राहगीरों ने भी पूड़ी सब्जी, बूँदी के प्रसाद और शीतल जल का आनंद लिया।

Back to top button