आज नई दिल्ली में जुटेंगे भाजपा सांसद; पीएम मोदी को जीएसटी सुधारों के लिए किया जाएगा सम्मानित

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के प्रत्याशी और महाराष्ट्र के राज्यपाल रहे सीपी राधाकृष्णन का मुकाबला विपक्षी गठबंधन के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी से है। ऐसे में एनडीए अभी से अपने उम्मीदवार के पक्ष में समर्थन जुटाने के लिए लग गया है। भाजपा सांसदों की आज से आयोजित कार्यशाला को इसी संदर्भ में देखा जा रहा है।

उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी अपनी तैयारियों में जुट गई है। इसी क्रम में आज राजधानी दिल्ली में भाजपा सांसदों की दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन संसद परिसर में किया जा रहा है। इस कार्यशाला में भाजपा सांसदों को उपराष्ट्रपति चुनाव के संदर्भ में जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा, सूत्रों ने यह भी बताया है कि भाजपा सांसदों की कार्यशाला बैठक में जीएसटी सुधारों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सम्मानित करने की योजना है। बता दें कि नौ सितंबर को होने वाले उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में भाजपा नीत एनडीए के उम्मीदवार सी पी राधाकृष्णन और विपक्ष के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी के बीच सीधा मुकाबला है।

सांसदों द्वारा प्रधानमंत्री का सम्मान
सूत्रों ने इस कार्यशाला के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इसकी योजना तो जीएसटी में सुधार होने से कई दिन पहले ही बन गई थी, लेकिन अब मोदी भी इसमें भाग ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि नए जीएसटी स्लैब की घोषणा के लिए सांसदों द्वारा प्रधानमंत्री का सम्मान किए जाने की संभावना है।

सांसदों की कार्यकुशलता बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा
बता दें कि जीएसटी में हुए सुधार से लोगों पर कर का बोझ कम होगा और अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा। भाजपा और उसके सहयोगी दलों को उम्मीद है कि इस कदम से उन्हें नवंबर में होने वाले बिहार चुनावों में बढ़त मिलेगी। दो दिनों तक चलने वाली यह कार्यशाला में कई सत्रों का आयोजित की जाएगी। इन सत्रों में पार्टी के इतिहास और विकास पर चर्चा, और सांसदों के लिए कार्यकुशलता बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा होगी।

पीएम मोदी के आवास पर 8 सितंबर को प्रस्तावित राजग सांसदों का रात्रिभोज रद्द
पंजाब और देश के अन्य इलाकों में बाढ़ से तबाही को देखते हुए 8 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आधिकारिक आवास पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सांसदों के लिए आयोजित होने वाले रात्रिभोज रद्द कर दिया गया। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा की तरफ से सांसदों को शनिवार को दिया जाने वाला रात्रिभोज रद्द कर दिया गया।

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे पीएम मोदी
सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री आवास पर राजग सांसदों का रात्रिभोज उपराष्ट्रपति चुनाव से एक दिन पहले होना था। सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी प्रभावित राज्यों की स्थिति पर समीक्षा बैठक करने वाले हैं। वह बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा भी करेंगे। गौरतलब है कि दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, गुजरात समेत कई राज्यों में बाढ़ के कारण काफी नुकसान हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button