आज दून पहुंचेंगे प्रधानमंत्री राम गुलाम, राज्य के कई स्थानों का करेंगे भ्रमण

चार दिवसीय राजकीय यात्रा के तहत मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र राम गुलाम आज उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। देहरादून एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया जाएगा।

मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र राम गुलाम आज दोपहर करीब 2:00 बजे देहरादून एयरपोर्ट पहुंचेंगे। एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया जाएगा। मॉरीशस के प्रधानमंत्री अपनी चार दिवसीय राजकीय यात्रा के तहत उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। वह उत्तराखंड के कई स्थानों का भ्रमण करेंगे।

इससे पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम के साथ द्विपक्षीय वार्ता के दौरान कहा कि भारत और मॉरीशस सिर्फ साझेदार नहीं, बल्कि एक परिवार हैं। भारत और मॉरीशस दो देश हैं लेकिन हमारे सपने एक हैं। उन्होंने कहा कि पिछले साल मॉरीशस में यूपीआई और रूपे कार्ड की शुरुआत हुई। अब हम स्थानीय मुद्रा में व्यापार करने की दिशा में काम करेंगे।

इस मौके पर दोनों देशों के बीच सात समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए। भारत की तरफ से 680 मिलियन डॉलर (करीब 6000 करोड़ रुपये) के विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा भी की गई, जिसका इस्तेमाल मॉरीशस अपने बुनियादी ढांचे और स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने और रोजगार के अवसर बढ़ाने में करेगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस वर्ष हम शिवसागर रामगुलाम की 125वीं जयंती मना रहे हैं। जिन्होंने भारत और मॉरीशस के बीच अटूट सेतु की स्थापना की। यह दोनों देशों के संबंधों को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की दिशा में मार्गदर्शन करेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह साझेदारी सिर्फ एक सहायता नहीं, बल्कि हमारे साझा भविष्य में निवेश है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button