आज दिल्ली- NCR में होगी तेज बारिश, केरल में रेड अलर्ट; जानिए अन्‍य राज्‍यों में कैसा रहेगा मौसम

उत्तर भारत के कई राज्यों में झमाझम बारिश हो रही है। वहीं मानसून ने भी यूपी बिहार जैसे राज्यों में दस्तक दे दी है लेकिन दिल्ली को अभी इंतजार करना पड़ सकता है। मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि आज दिल्ली एनसीआर में तेज बारिश हो सकती है। वहीं, रविवार को मौसम विभाग की ओर से गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है।

केरल के तीन जिलों के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शुक्रवार को केरल के तीन जिलों इडुक्की, मलप्पुरम और वायनाड के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया। विभाग ने राज्य के सात अन्य जिलों के लिए भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया है क्योंकि नदियों का जल स्तर में बढ़ोतरी हुई है और कुछ निचले इलाकों में बाढ़ आ गई है।

नदियों के जलस्तर में वृद्धि
भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण राज्य के कुछ स्थानों पर होर्डिंग गिर गए, पेड़ उखड़ गए और सामान्य जनजीवन बाधित हो गया। नदियों के जलस्तर में वृद्धि और भारी बारिश के कारण एर्नाकुलम, त्रिशूर और इडुक्की जिलों के निचले इलाकों में बाढ़ आ गई, जिससे सैकड़ों लोग विस्थापित हो गए और उन्हें राहत शिविरों में पहुंचाया गया।

बारिश के कारण चूरलमाला नदी उफान पर
वायनाड में लगातार बारिश के कारण चूरलमाला नदी उफान पर है। बता दें कि पिछले साल जुलाई में, इस क्षेत्र में भूस्खलन में 200 से अधिक लोगों की जान चली गई थी और कई घर नष्ट हो गए थे।

मध्य प्रदेश के पांच जिलों में बेहद तेज बारिश का अनुमान
मध्य प्रदेश में गुरुवार को अलीराजपुर, टीकमगढ़, नीमच, सीहोर, धार, हरदा और बड़वानी जिलों में भारी बारिश हुई और यह सिलसिला जारी रहने की संभावना है। आईएमडी के भोपाल कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि अगले 24 घंटों में अलीराजपुर, झाबुआ, बालाघाट, मंडला और धार में बेहद तेज बारिश और 16 अन्य में तेज बारिश का अनुमान है।

राजस्थान में बिजली गिरने से चार की मौत
राजस्थान के झालावाड़ में गुरुवार को तेज बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से महिला सहित चार लोगों की मौत हो गई। वहीं, गंभीर रूप से झुलसी एक महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।झालावाड़ जिले के राजपुरा, अकलेरा, बाडि़या और कोटड़ी गांव मे एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई।
राज्य के हनुमानगढ़,भीलवाड़ा और नागौर जिलों में भी तेज बारिश हुई। राजसमंद, सीकर, जैसलमेर, अलवर, नागौर, दौसा एवं राजसमंद जिलों में रुक-रुक का बारिश का दौर दिनभर चला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button