आज खुलेंगे कालरात्रि के पूजन के साथ ही जिले में स्थापित 1385 दुर्गापूजा पंडालों के पट

शनिवार को सप्तमी तिथि पर कालरात्रि के पूजन के साथ ही जिले में स्थापित 1385 दुर्गापूजा पंडालों के पट खुल जाएंगे। इसके बाद श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे। इसको लेकर तैयारियां कर ली गई हैं। वैसे, कुछ स्थानों पर प्रतिमा स्थापना के साथ ही पट खुल भी गए हैं।
शहरी क्षेत्रों में 159 स्थलों पर प्रतिमा रखी जा रही है। कुछ जगहों पर प्रतिपदा की तिथि को ही प्रतिमा स्थापित कर दी गई थी। रानीबाजार व साहबगंज में पहले दिन से ही मां का पूजन चल रहा था। शेष स्थलों पर प्रतिमा पंडालों की स्थापना अंतिम दौर में है। शनिवार की सुबह तक सभी पंडालों पर प्रतिमा स्थापित कर दी जाएंगी। केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के महामंत्री राकेश वर्मा ने बताया कि तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। शनिवार, रविवार व सोमवार को पूजन के बाद मंगलवार को विसर्जन होगा। अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार ने बताया कि प्रतिमा पंडालों पर सुरक्षा के माकूल प्रबंध किए गए हैं।