25 मार्च दिन शनिवार का पंचांग: जाने आज किस राशि पे कृपा करेंगे शनिदेव

?आज का पंचांग?

?आज का दिन मंगल मय हो 25 मार्च दिन शनिवार?

25 मार्च दिन शनिवार का पंचांग: जाने आज किस राशि पे कृपा करेंगे शनिदेव ?ऋतु …बसंत ऋतू ,मास…चैत्र मास कृष्ण पक्ष?
?शुभ विक्रम संम्वत 2073 सौम्य नाम संवत्सर| सूर्य उत्तरायण?
?राहू काल(अशुभ समय) दोपहर 09:00से 10:30 तक?
?तिथि-त्रयोदशी?
?पक्ष:-शुक्लदशमी
?प्रातः 9 बजे से 10.30 बजे तक?

।।आज का राशिफल।।☘

(ल,ली,ले,लो,कू, के,चे, चो,)
?मेष: इस वक्त आपके स्वास्थ्य और मानसिक धरातल में बहुत सुधार हो रहा है। कुछ कर गुजरने के लिए वे सभी हुनर काफी हैं जिनकी आपको जानकारी है। रही बात फायदे की वह भी अपने समय पर ही होगा। हां कठोर परिश्रम और सही प्रयास करना जरूरी है। अगर कुछ विलम्ब हो भी रहा है तो उसकी चिन्ता नहीं करें एक दो दिन बाद हालात सुधरने पर सब कुछ अनुकूल हो जाएगा। श्रम और सही प्रयास करना जरूरी है।

शुभ रंग – गुलाबी।

(ई,उ,ए, ओ,वा, वि,वी,वे,वो)
?वृष : इस वक्त आपकी दूरदर्शिता और सदभावना का असरआपके काम काज पर हो रहा है। आजीविका और रोजगार केक्षेत्र में आपके अनुभव और दक्षता को दूसरे लोग भी भांपनेलगे हैं। हो सकता है किसी राइवल या विरोघी फर्म सेआपको बुलावा आ जाये या फिर आपके लिए कोई अच्छीनौकरी कहीं पर तैयार हो। अगर आप स्थान परिवर्तन चाहते हैं तो भी और अच्छे अवसर आपके लिए तैयार हैं।प्रयास करें।

शुभ रंग – धानी।

(क, की ,को, हा, घ, छ, )
?मिथुन : इन दिनों कुछ रंगीन मिजाज और फालतू लोगों के साथ आपका उठना बैठना चल रहा है। लेकिन इसप्रकार संगत के लिए पहले आपको अपने मान सम्मान का ध्यान रखना चाहिए क्योंकि एक बार जैसी धारणाआपके पीछे बन जाती वही जीवन भर पीछा करती है। अपनी इमेज और छवि को सुधारने का प्रयास करे औरकिसी अच्छे माहौल में रहकर व्यक्तित्व की कमजोरी को दूर करें क्योंकि व्यवसाय में यही छवि काम आएगी।

शुभ रंग – नीला।
(ही,हू, हे,हो, डा,डी, डू, डे ,डो)
?कर्क : किसी मानसिक भ्रम या भय के कारण आपका स्वास्थ्य ठीक नहीं रहेगा। काम में अरूचि रहेगी। आवागमनमें दिक्कत हो सकती है किसी अविश्वसनीय व्यक्ति के कारण आपकी प्रतिष्ठा धूमिल हो सकती है। सुधार इतनीजल्दी नहीं होगा जितनी जल्दी आप सोच रहे हैं। फिर भी अपने को संतुलित करने में देर नहीं करें। अगर अच्छाही काम करना चाहते हैं तो मन की निराशा और भ्रान्ति से पीछा छुडाएं।

शुभ रंग -बैगनी।

(मा, मी, मू,मी,में,मो,टा, टी,टू, टै)
?सिंह : आपके कार्यक्षेत्र के वातावरण में सुधार होगा और इसके चलते आपका स्वास्थ्य भी बेहतर होता जाएगा।यदि आपका धन किसी योजना या सही इन्वेस्टमेंट पर खर्च हो रहा है तो बेहतर है वरना फिलहाल आप धन कोवहीं सुरक्षित रखें जहां पर वह है। रिलेशनशिप के मामले में जल्दीबाजी नहीं करें। दूसरे के विचारों औरमनोविकारों का विश्लेषण करें। कहीं कोई अपना स्वार्थ सिद्ध करने की तो नहीं सोच रहा है।

शुभ रंग – पीला।

(टो, पा, पी, पू,ष , म,ठ, पे,पो )
??कन्या : अब आपके लिए परिस्थितियां कुछ नया मोड ले रही हैं। आपके सभी अवरूद्ध लाभ भी हाथ में आने वालेहैं। यदि आप किसी करियर से सम्बन्धित प्रस्ताव पर विचार कर रहे हैं तो उसके लिए सभी पक्ष विपक्ष काविचार कर लें। यदि इनका कोई दीर्घकालीन लाभ मिलने वाला हो तो फिर आगे बढने में कोई हर्ज नहीं। बस एकबात का ध्यान रखें कि कोई दूसरा महत्वपूर्ण मामला इससे दबे नहीं।

सुझाव:- आज आप बजरंगबाण का पाठ करें लाभ होगा।

शुभ रंग – मटमैला।

(रा,री ,रु, रे, रो,ता, ती, तू, ते )
तुला : किसी प्रकार का रिस्क लेने के लिए अभी समय अच्छा है। अगर इन्वेस्टमेंट या जमीन जायदाद का सौदाकरने की सोच रहे हैं तो फिर आगे की चर्चा करें। यद्यपि इस प्रकार के जोखिम में कुछ खोना भी पड़ सकता हैपरन्तु बिना कुछ खोए पाना भी मुश्किल है। घरेलू स्तर पर अपना साजो सामान सेट कर लें। किसी वस्तु के गुमहोने का वहम भी खत्म हो जाएगा। दोस्त या मित्र से चर्चा करना हितकर होगा।

सुझाव:- आज आप देवालय में इत्र चढ़ायें लाभ होगा।

शुभ रंग – हरा।

(ना, नी, नू, ने, नो या, यी, यू )
?वृश्चिक : इस वक्त आपको अपने रुटीन लाइफ में बदलाव के लिए कहीं छुट्टी या पर्यटन का आयोजन करना होगा।यदि आपके पास समय की कमी है तो भी आप अपने अधूरे काम पूरे करने की सोचें। कार्यक्रम में परिवर्तन करनाठीक नहीं होगा। कोई जरूरी मीटिंग्स या सेमीनार भी इस बीच आ सकती है। इसके साथ ही अपने कार्यक्रम कोभी संलग्न करके छुट्टी बिताने का अवसर निकाल सकते हैं। इससे कार्यक्षमता भी बढ़ेगी और नई ताजगी भी आएगी।

सुझाव:- आज आप हनुमान चालीसा का पाठ करें लाभ होगा

शुभ रंग – श्वेत।

(भा, भी, भे , भू, ध, फ, ढ, )

?धनु : इस वक्त आपका पारिवारिक वातावरण अच्छा चल रहा है। घर के किसी सदस्य पर आकस्मिक संकट भीखत्म हो गया है और किसी जूनियर मेम्बर की तरक्की से भी सबको राहत मिलेगी। रही बात आपके कार्यस्थल कीकुछ और समय और पैसा इन्वेस्ट करने से स्थितियां नियंत्रण में आ सकती हैं और बेहतर लाभ हो सकता है।सांयकाल के समय मनोरंजन के अवसर मिलेंगे और चिन्ताओं से रिलीफ मिलेगी।

शुभ रंग – हल्का पीला

(भो, जा, जी, जू, जे, जो, खा, खी, खो)
?मकर : आपके द्वारा पूर्व में लिए गये निर्णय आज सार्थक हो सकते हैं। दाम्पत्य जीवन में मधुरता आएगी। किसीके द्वारा किया गया परोपकार आपके लिए वरदान सिद्ध हो सकता है। चलते – फिरते समय कुछ सावधानी जरूरीहै। महत्वपूर्ण सामान की भी रक्षा करनी होगी। आपके सभी शुभचिन्तक और मित्र आपसे किसी दावत याचायपान की डिमांड कर सकते हैं ।

शुभ रंग- लाल।

( गू, गे, गो, सा, सू, से, सो, दा)
?मकर : आपके द्वारा पूर्व में लिए गये निर्णय आज सार्थक हो सकते हैं। दाम्पत्य जीवन में मधुरता आएगी। किसीके द्वारा किया गया परोपकार आपके लिए वरदान सिद्ध हो सकता है। चलते – फिरते समय कुछ सावधानी जरूरीहै। महत्वपूर्ण सामान की भी रक्षा करनी होगी। आपके सभी शुभचिन्तक और मित्र आपसे किसी दावत याचायपान की डिमांड कर सकते हैं ।

शुभ रंग- आसमानी।

( दी, दू, थ, झ, दे, दो, चा, ची)
?मकर : आपके द्वारा पूर्व में लिए गये निर्णय आज सार्थक हो सकते हैं। दाम्पत्य जीवन में मधुरता आएगी। किसीके द्वारा किया गया परोपकार आपके लिए वरदान सिद्ध हो सकता है। चलते – फिरते समय कुछ सावधानी जरूरीहै। महत्वपूर्ण सामान की भी रक्षा करनी होगी। आपके सभी शुभचिन्तक और मित्र आपसे किसी दावत याचायपान की डिमांड कर सकते हैं ।

सुझाव:- आज आप देवालय में हनुमान जी के चरणों में लगा हुआ सिंदूर अपने माथे पर लगायें लाभ होगा।

शुभ रंग – केसरिया।

?।।आज के दिन का विशेष महत्व।।?

1 आज चैत्र माह कृष्णपक्ष द्वादशी तिथि है।

?।।प्रेरणा दाई चौपाई।।?

जब जब राम मनुज तनु धरही।
भक्त हेतु लीला बहु करहीं ।।

अर्थ:-जब जब राम जी श्री अयोध्या जी में मनुज तन धारण करते है।
तब भक्तों के हेतु बहुत प्रकार की लीला करते है। धन्य है अयोध्या, व वहाँ के लोग है ।

।।आप सब का मंगल हो ।।

?।।इति शुभम्।।?

।।आचार्य स्वामी विवेकानंद ।।
।।श्री अयोध्या धाम ।।
।।श्रीरामकथा, श्रीमद्भागवत कथा व्यास व ज्योतिर्विद।।
सम्पर्क सूत्र- 9044741252

Back to top button