24 मार्च दिन शुक्रवार का पंचांग: जाने आज किस राशि पे कृपा करेंगी ‘माँ संतोषी’

(डा, डी, डू, डे, डो, हे, हो,हू ,ही)
कर्क(Cancer): आज नकारात्मक विचारों से बच कर रहें, सब अच्छा ही अच्छा होगा। आज कार्यक्षेत्र में बदलाव करने का भी मौका मिलेगा, इससे घबराएं नहीं, इस अवसर का पूरा लाभ उठाएं। रिस्क लेने से न कतराएं। आज के दिन की सफलता के लिए माँ तुलसी की आरधना करके दिन की शुरुआत करे
सुझाव:- आज आप भोलेनाथ का स्मरण कर कार्य आरम्भ करें लाभ होगा।
शुभ रंग – चॉकलेटी।





