आज का पंचांग: 22 मार्च दिन बुधवार कैसा रहेगा आपका आज का दिन

।।आज के दिन का विशेष महत्व।।

1आज चैत्र माह कृष्णपक्ष नवमी तिथि है।
2 आज ऋषभनाथ जयंती है।
3 आज नवशक 1939 प्रारंभ हो रहा है।

।।प्रेरणा दाई चौपाई।।

खलन्ह हृदय अति ताप बिसेषी। जरहिं सदा पर संपति देखी।।

अर्थ:-गोस्वामी पाद असंतों के स्वभाव की व्याख्या करते हुवे लिखते है , खल के हृदय में विशेष जलन होती है वो भी तब जब किसी की संपत्ति देख लें किसो को खुश देख ले। अस्तु दूसरों की खुसी देखकर जलन करना वो असंत होते हैं। व् ख़ुशी देख कर खुश रहना ये संत का लक्षण है।

।।आप सब का मंगल हो ।।

।।इति शुभम् ।।

।।आचार्य स्वामी विवेकानंद ।।
।।श्री अयोध्या धाम ।।
।।श्रीरामकथा, श्रीमद्भागवत कथा व्यास व ज्योतिर्विद।।
सम्पर्क सूत्र-9044741252⁠⁠⁠⁠

Previous page 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button