आगरा कॉलेज ने दी MBA-MCA सहित 6 नए कोर्स की सौगात

आगरा कॉलेज अब प्रोफेशनल शिक्षा की दिशा में अपने कदम और मजबूत करने जा रहा है। लंबे समय से छात्रों की मांग पूरी करते हुए कॉलेज को एमबीए-एमसीए सहित 6 नए पाठ्यक्रमों की अनुमति मिल गई है। इससे न केवल शिक्षा का स्तर ऊंचा होगा बल्कि छात्रों को भविष्य संवारने का सुनहरा अवसर मिलेगा।
प्राचार्य प्रो. सीके गौतम ने बताया कि 23 जुलाई को प्रबंधन समिति की बैठक हुई थी। इसमें कमिश्नर, जिलाधिकारी और प्राचार्य सहित 15 से 20 सदस्यों की उपस्थिति में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि कॉलेज में इन नए कोर्स की पढ़ाई शुरू की जाए और प्रस्ताव पास कर दिया जाए। कई निजी कॉलेज पहले से ही ये कोर्स सेल्फ फाइनेंस से संचालित कर रहे हैं और फीस भी अधिक है। ऐसे में आगरा कॉलेज में इन पाठ्यक्रमों की शुरुआत से छात्रों को कम खर्च में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सकेगी।
एक साल में दो पाठ्यक्रम शुरू करने का नियम
प्राचार्य ने बताया कि विश्वविद्यालय की ओर से एक साल में दो नए पाठ्यक्रम शुरू करने का नियम है। जिसके तहत महाविद्यालय ने प्रबंधन पाठ्यक्रम में (एमबीए और एमसीए) और होम साइंस शुरू करने का निर्णय किया है। विवि को प्रस्ताव भेज दिया है, अनुमति प्राप्त होते ही कोर्स संचालित कर दिए जाएंगे। जिन 9 संस्थानों का कॉलेज में निर्माण किया जा रहा है उन्हीं में इन कक्षाओं का संचालन होगा।
ये कोर्स होंगे शुरू
एमबीए
एमसीए
होम साइंस
एमएससी बायोटेक
बीए भूगोल
एमए सोशियोलॉजी
ये रहेगी फीस और सीट (महाविद्यालय के अनुसार)
एमबीए- 27,700 प्रति सेमेस्टर, 60 सीट
एमसीए- 27,700 प्रति सेमेस्टर, 60 सीट
होम साइंस- 7 से 8 हजार प्रति वर्ष, 60 सीट