ऐश्वर्या राय बच्चन को प्यार से गुल्लू बुलाते हैं. हैदराबाद में अपनी शुरुआती पढ़ाई की है और उसके बाद इनका परिवार मुंबई आकर शिफ्ट हो गया. ऐश ने अपनी बाकी की पढ़ाई मुंबई में ही पूरी की. शायद ही आप ये जानते हों कि ऐश को उनका पहला एड तब मिला जब वो 9वीं क्लास में थी. ये एक पेंसिल का एड था जिसने ऐश्वर्या राय की जिंदगी को बदल दिया.
ऐश्वर्या कई साल पहले अपने हाई स्कूल के दिनों में एक बार एक्ट्रेस रेखा से मिली थी. कहा जाता है, ऐश्वर्या अपनी मां के साथ एक दुकान में कुछ खरीदारी कर रहीं थी तभी पीछे से रेखा ने उनके कंधे पर हाथ रखा. रेखा ने ऐश को एक ऐड में देखा था जिस वजह से उन्होंने ऐश्वर्या को पहचान लिया. रेखा ने ऐश की खूबसूरती की तारीफ की और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी थी.
बहुत कम लोग जानते हैं कि मिस वर्ल्ड का खिताब करने वाली ऐश्वर्या मिस इंडिया का खिताब नहीं जीत पाई थी. मिस इंडिया कॉनटेस्ट में ऐश्वर्या को सुष्मित सेन ने हरा दिया था. दरअसल, दोनों का स्कोर बराबर था और दोनों को 9.33 प्वाइंट्स मिले थे, दोनों के बीच इस खिताबी मुकाबले में टाई हो गया था…और फिर जब एक और सवाल किया गया तो इस मुकाबले में ऐश्वर्या, सुष्मिता से हार गईं.
मिस वर्ल्ड बनने के बाद साल 1997 में ऐश्वर्या ने अपना फिल्मी करियर की शुरुआत की. फिल्म थी मणिरत्नम की ‘इरूवर’ ये एक तमिल फिल्म थी. तमिल भाषा न आने की वजह से इस फिल्म को डब किया गया था और उनकी पहली फिल्म हिट रही थी.
साउथ में डेब्यू करने के बाद ऐश के सामने परेशानी ये थी कि उनके पास कोई बड़े प्रोजेक्ट्स नहीं थी. इसके बाद उन्हें फिल्म ‘और प्यार हो गया’ ऑफर हुई जिसमें उनके साथ बॉबी देओल थे. फिल्म तो कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई लेकिन ऐश की खूबसूरती की खूब चर्चा हुई.
इस फिल्म के बाद ऐश्वर्या को फिल्म ‘जोश’ ऑफर हुई थी जिसमें उनके भाई का रोल शाहरुख से पहले सलमान खान को ऑफर हुआ था. लेकिन ऐश्वर्या की खूबसूरती के कायल सलमान ने उनके भाई का किरदार निभाने से इंकार कर दिया. यही वो वक्त था जब सलमान का दिल पहली बार ऐश्वर्या के लिए धड़कना शुरू हुआ. बाद में शाहरुख ने उनके भाई का किरदार निभाया.
कहते हैं कि सलमान खान ने ही संजय लीला भंसाली से सिफारिश की थी और उसके बाद उन्हें फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ ऑफर हुई. फिल्म सुपरहिट रही और ऐश्वर्या को इस फिल्म के लिए सर्वश्रैष्ठ अभिनेत्री का फिल्मफेयर पुरस्कार भी मिला.
‘हम दिल दे चुके सनम’ ने ऐश्वर्या का करियर ही नहीं बल्कि उनकी जिंदगी भी बदल दी थी. इस फिल्म के दौरान ही दोनों का दिल एक दूसरे के लिए धड़कने लगा था. इसके बाद ऐश्वर्या, सलमान के परिवार के साथ काफी वक्त बिताने लगीं और दोनों के इश्क के चर्चे आम होने लगे.
पत्रकार बिस्वदीप घोष की किताब ‘hall of fame aishwarya rai’ के मुताबिक एक बार सलमान ने अपने सभी दोस्तों को अपने घर बुलाया और कहा कि वो एक जरूरी एलान करने वाले हैं. उस वक्त सबको यही लग रहा था कि सलमान,ऐश्वर्या संग अपनी शादी का एलान करने वाले हैं. लेकिन घर पर सभी दोस्त इंतजार कर के चले गए लेकिन न ऐश्वर्या राय पहुंची और न ही सलमान खान.
दोनों के बीच तल्खियों का आलम का ये था एक बार आधी रात को सलमान, ऐश्वर्या के घर पहुंच गए थे और ऐश्वर्या के दरवाजा न खोलने पर उन्होंने छत से कूदने तक की धमकी दे दी थी. सलमान के इस तमाशे के बाद आखिरकार सुबह जाकर ऐश्वर्या ने दरवाजा खोला था.
इसके बाद इस प्रेम कहानी में दरार आने लगी. इसकी असल वजह क्या थी और ये दोनों क्यों अलग हुए इसके बारे में दोनों की ओर से कभी कोई बयान सामने आया नहीं. लेकिन कहा जाता है कि सलमान खान की पोसेसिव नेचर और उनका गुस्सा इस प्रेम कहानी के बीच आ गया था. हद तो तब हो गई जब नशे में धुत्त सलमान ऐश्वर्या के घर तक पहुंच गए थे. इस मामले को लेकर उस वक्त मुंबई के एसीपी रहे अंबादास पोटे ने ये बात मानी थी कि सलमान के खिलाफ कि 27 दिसंबर को ऐश्वर्या के पिता ने एक गैर आपाराधिक शिकायत दर्ज कराई थी.
कहा तो ये भी जाता है कि सलमान खान ने ऐश्वर्या राय पर हाथ तक उठा दिया था और उनके साथ इस हद तक हिंसा हुई थी कि ऐश के हाथ में फ्रेक्चर तक हो गया था. इस सब के बाद आखिरकार 27 सितंबर 2002 को टाइम्स ऑफ इंडिया में छपे इंटरव्यू में ऐश्वर्या ने सलमान से अलग होने का ऐलान कर दिया.
किसी ने शायद ही सोचा होगा कि ये खूबसूरत प्रेम कहानी इस तरह अपने अंजाम तक पहुंचेगी. आज ऐश्वर्या और सलमान की प्रेम कहानी को उनके फैंस उनकी फिल्म ‘हम दिल दे चुके’ में ही महसूस करते हैं. खास बात ये है कि पिछले दिनों ऐश्वर्या राय बच्चन के पति अभिषेक बच्चन ने भी सलमान-ऐश की फिल्म ‘हम दिल दे चुके’ को अपनी पसंदीदा फिल्मों में से एक बताया था.