आखिर कौन है दीपक कलाल, बिग बॉस हाउस में दीपक-राखी की लाइव होगी सुहागरात

अपने बयान और सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट्स से राखी सावंत अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। ऐसे में एक बार फिर राखी अपने पोस्ट से खबरों में बनी हुई हैं। दरअसल राखी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट किया है। इस पोस्ट में राखी के साथ नजर आ रहे हैं दीपक कलाल। इस पोस्ट में राखी दावा कर रही हैं कि दोनों ही ‘बिग बॉस 13’ का हिस्सा बनने जा रहे हैं।

राखी ने अपने पोस्ट में फोटो को कैप्शन देते हुए लिखा- ‘सलमान खान और कलर्स को धन्यवाद।’ वहीं इस फोटो को दीपक कलाल ने भी पोस्ट किया है। उन्होंने इनवाइट करने के लिए सलमान खान और चैनल का शुक्रिया अदा किया है। इसके अलावा उन्होंने लिखा है- ‘लाइव सुहागरात होगी अब बिग बॉस हाउस में, क्या आप एक्साइटेड है?’

दरअसल राखी और दीपक के इस पोस्ट के महज एक मजाक ही माना जा रहा है। वहीं पोस्ट में गौर करने वाली बात है कि सलमान खान से बिग बॉस तक, सभी की स्पेलिंग गलत लिखी हुई है।

गौरतलब है कि पिछले साल दीपक कलाल और राखी सावंत ने शादी की अफवाह उड़ाई थी। हालांकि मीडिया के सामने शादी करने का कबूलने के बाद भी दोनों ने सादी नहीं की।
