टॉन्टन में क्रिकेट विश्व कप का 17वां मुकाबला खेला गया। लगातार दो मैच बारिश से बर्बाद होने के बाद आज पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला बिना रुकावट के पूरा हुआ।
दोनों ही टीमों ने अपना चौथा मुकाबला खेला जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हराते हुए अंक तालिका में दूसरे नंबर पर कब्जा जमाया। वहीं पाकिस्तान की टीम अपनी दूसरी हार के साथ अब भी आठवें स्थान पर बनी हुई है।
पाकिस्तान की हार के बाद जहां पाकिस्तानी फैंस नाराज दिखे वहीं मैच के बाद एक नाराज शख्स ICC की ट्वीट के बाद देखते ही देखते वायरल हो गया। ऐसे में आईए जानते हैं उस शख्स और पूरे मामले के बारे में।
दरअसल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में पाकिस्तान की फील्डिंग बेहद खराब रही और उनके खिलाड़ियों ने कई आसान से कैच छोड़ दिए जिसपर पाकिस्तान के प्रसंशकों को नाराजगी भी दिखी।
ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी के दौरान 37वें ओवर में भी ऐसा ही एक कैच पाकिस्तानी खिलाड़ी आसिफ अली ने छोड़ दिया। वहाब रियाज की पहली ही गेंद पर डेविड वार्नर ने थर्ड मैन की दिशा में एक शॉट खेला जो सीधे फील्डिंग कर रहे आसिफ अली के हाथ में गई लेकिन अली ने उसे छोड़ दिया।
उसी दौरान कैमरे की नजर स्टेडियम में मौजूद एक शख्स पर पड़ी जो आसिफ द्वारा कैच छोड़ने पर काफी गुस्से में दिखा। इसके बाद ICC ने अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल पर उस सख्स की वीडियो ट्वीट की जो देखते ही देखते ट्विटर पर ट्रेंड होने लगा और एक meme बन गया।
पाकिस्तान की हार के बाद भड़के पाकिस्तानी फैंस ने भी उस शख्स की तस्वीर और वीडियो शेयर करते हुए पाकिस्तानी टीम पर अपनी भड़ास निकाली।
बाद में ICC ने ये कहते हुए दोबारा एक ट्वीट किया कि हमें वो शख्स मिल गया और जल्दी ही हम उसका इंटरव्यू शेयर करेंगे। बता दें कि शख्स का नाम मोहम्मद अख्तर है और वो लंदन का रहने वाला है।