आखिर ऐसा क्या खास है इस स्मार्टफोन में कि इसे भारत में ही खरीद चुके हैं 50 लाख से ज्यादा लोग, कीमत कम होने के साथ ही फीचर्स हैं जबर्दस्त

गैजेट डेस्क। चीनी स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरिंग कंपनी Xiaomi भारत में अब तक Redmi Note 5 सीरीज के 50 लाख हैंडसेट बेच चुकी है। इस सीरीज में Redmi Note 5 और Redmi Note 5 Pro इन दो हैंडसेट के ऑप्शन कस्टमर्स के पास हैं। Redmi Note 5 की शुरुआती कीमत 9,999 रुपए और Redmi Note 5 Pro की कीमत 14,999 रुपए है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि कम कीमत में लेटेस्ट फीचर्स मिलने के चलते श्याओमी के फोन को भारत में पसंद किया जा रहा है।क्या है इन दोनो स्मार्टफोन में खास…Redmi Note 5फीचर्स-> इसमें 5.99 इंच का फुल-एचडी+ (1080×2160 पिक्सल) डिस्प्ले है।>डुअल सिम वाला ये फोन एंड्रॉइड नोगट पर के मीयूआई 9 पर चलता है।>फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर दिया गया है।> इसे 3 जीबी या 4 जीबी रैम वेरिएंट में खरीदा जा सकता है।> फिंगरप्रिंट सेंसर रियर पैनल पर है।> रेडमी नोट 5 में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जिसका अपर्चर एफ/2.2 है।>यह फेस डिटेक्शन ऑटो फोकस और एलईडी फ्लैश के साथ आता है।>फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। यह एलईडी सेल्फी-लाइट मॉड्यूल और ब्यूटीफाई 3.0 ब्यूटिफिकेशन तकनीक के साथ आता है।>इसमें 4G Volte, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और माइक्रो-यूएसबी शामिल हैं।>बैटरी 4000mAh की है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।Redmi Note 5 PROफीचर्स->इस फोन में 5.99 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले दिया है।>फोन एंड्रॉइड नोगट पर काम करता है।>इसमें 1.8 गीगाहर्ट्ज़ वाला स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर है।>फोन 4GB और 6GB रैम वेरिएंट में उपलब्ध है।>फोन में डुअल रियर कैमरा दिया है। एक कैमरा 12 मेगापिक्सल तो दूसरा 5 मेगापिक्सल का है।>फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है।>हाल में कंपनी ने अपडेट के जरिए यूजर्स को फेस अनलॉक फीचर की सुविधा भी दी है।>फोन में 4000mAh की बैटरी दी गई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Xiaomi has sold over 50 lakh Redmi Note 5, Redmi Note

Back to top button