आखिर ऐसा क्या खास है इस कंपनी की TV में… कि चंद महीने में इसकी 5 लाख यूनिट हो गई सेल; कीमत भी है 15 हजार से कम

गैजेट डेस्क। चीन इलेक्ट्रॉनिक कंपनी श्याओमी ने भारत में LED स्मार्ट टीवी की नई सीरीज लॉन्च कर दी है। Mi TV 4 सीरीज में कंपनी ने तीन मॉडल 4C Pro 32-इंच, 4A Pro 49-इंच और 4 Pro 55-इंच शामिल हैं। इन टीवी की शुरुआती कीमत 14999 रुपए है। बता दें कि Mi अपने टीवी ऑनलाइन सेल कर रही है। नई सीरीज के टीवी की सेल 10 अक्टूबर से फ्लिपकार्ट और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर शुरू होगी।इस वजह से हैं खासश्याओमी के स्मार्टफोन इंडिया में अपनी धाक जमा चुके हैं। लो बजट से लेकर प्रीमियम कैटेगरी वाले सभी स्मार्टफोन इंडिया में सफल रहे हैं। यही वजह है कि कंपनी की टीवी भी लोग पसंद कर रहे हैं। ये इंडिया में मिलने वाली सस्ती एंड्रॉइड टीवी भी है। इसकी पॉपुलैरिटी का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि सिर्फ 6 महीने के अंदर 5 लाख से ज्यादा यूनिट ऑनलाइन सेल हो चुकी हैं। इसके बाद भीMi TV के फीचर्स> ये टीवी HD, FHD और 4K रिजोल्यूशन को सपोर्ट करती है। जिसका व्यूइंग एंगल 178 डिग्री है।> स्मार्ट टीवी में 1.5GHz क्वाड कॉर 962-SX Cortex-A53 प्रोसेसर दिया है।> ये टीवी इंटरनल रैम और मेमोरी के साथ आती है।> ये टीवी पैचवॉल के साथ एंड्रॉइड बेस्ड MIUI TV पर रन करता है।> कनेक्टिविटी के लिए शाओमी की इस स्मार्ट टीवी में वाईफाई, ब्लूटूथ 4.2 LE, तीन HDMI पोर्ट्स, दो यूएसबी 2.0 पोर्ट्स, एक Ethernet पोर्ट और एक SPDIF पोर्ट दिया है।> टीवी HDR 10 और HLG सपोर्ट के साथ आती है।> इनमें 2 10W डोम स्पीकर्स, डोल्बी वर्चुअल सराउंड साउंड, डीटीएस और बेस बूस्ट दिया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Mi TV 4 Pro Android TV Launched in India; 55-Inch, 49-Inch and 32-Inch

Back to top button