आखिरी खतरनाक मिशन पर निकले Tom Cruise, इस दिन सिनेमाघरों में आ रही फिल्म

टॉम क्रूज (Tom Cruise New Movie) के फैंस का एक्साइटमेंट लेवल काफी बढ़ गया है। ‘मिशन इम्पॉसिबल द फाइनल रेकनिंग’ को लेकर काफी समय से अपडेट सामने आ रहे थे। फिल्म की रिलीज डेट पर दर्शकों की नजरें टिकी हुई थीं। इस एक्शन फ्रेंचाइजी से फैंस की कई यादें जुड़ी हुई हैं। अब मेकर्स ने फिल्म का जबरदस्त ट्रेलर रिलीज कर दिया है जो सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा है।

मेकर्स ने जारी किया फिल्म का धांसू ट्रेलर

Mission Impossible: The Final Reckoning में टॉम क्रूज एक बार फिर एथन हंट के किरदार में जबरदस्त एक्शन के साथ वापसी करते नजर आ रहे हैं। 2 मिनट 12 सेकंड लंबे इस ट्रेलर में रोमांच, थ्रिल और इमोशन का परफेक्ट बैलेंस देखने को मिलता है। ट्रेलर में टॉम क्रूज फुल एक्शन मोड में दिखते हैं—हाई स्पीड बाइक चेस, हैरतअंगेज स्टंट्स और जानलेवा मिशन—हर फ्रेम में ‘मिशन इम्पॉसिबल’ की पहचान साफ झलकती है।

खास बात यह है कि, क्योंकि यह इस आइकॉनिक एक्शन फ्रेंचाइजी का अंतिम चैप्टर माना जा रहा है, फिल्म में पहले के कुछ अहम किरदारों को भी वापस लाया गया है। यह ट्रेलर न सिर्फ एक्शन से भरपूर है, बल्कि दर्शकों को भावनात्मक रूप से जोड़ने की भी पूरी कोशिश करता है।

ट्रेलर देखकर फैंस हुए एक्साइटेड

दिलचस्प यह भी है कि ट्रेलर में कहानी को रिवील नहीं किया गया है। कोई बड़ा प्लॉट ट्विस्ट या क्लाइमैक्स हिंट नहीं दिया गया, जिससे दर्शकों की उत्सुकता और भी बढ़ गई है। इस स्ट्रैटेजी के जरिए मेकर्स ने सस्पेंस को बनाए रखा है और दर्शकों को थिएटर तक खींचने का मजबूत आधार तैयार किया है। फैंस के लिए यह ट्रेलर नॉस्टैल्जिया से भरा तोहफा है, जिसमें एक युग खत्म होने की झलक के साथ नई ऊंचाइयों को छूने का वादा भी है। बताते चलें कि फिल्म 23 मई को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

1996 में शुरू हुई थी पॉपुलर एक्शन फ्रेंचाइजी

‘मिशन इंपॉसिबल’ भले ही अब अपने आखिरी चैप्टर की तरफ की ओर बढ़ रहा हो, लेकिन फैंस के दिलों में इस आइकॉनिक एक्शन फ्रेंचाइजी की जगह हमेशा बरकरार रहेगी। इस हाई-ऑक्टेन सीरीज की शुरुआत साल 1996 में हुई थी और तब से हर फिल्म ने एक्शन, सस्पेंस और रोमांच की नई परिभाषा गढ़ी है।सीरीज का दूसरा पार्ट 2000 में, तीसरा 2005 में और चौथा चैप्टर 2011 में रिलीज हुआ था। दिलचस्प बात ये है कि चौथे पार्ट में बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर ने भी एक खास कैमियो निभाया था, जिसने भारतीय दर्शकों को खास जोड़ा।

इसके बाद, फ्रेंचाइजी की पांचवीं फिल्म 2015 में और छठा पार्ट 2018 में दर्शकों के सामने आया। हर फिल्म के साथ कहानी और एक्शन का स्तर और ऊंचा होता चला गया। सातवां और अब तक का लेटेस्ट चैप्टर 2023 में रिलीज हुआ था, जिसे क्रिटिक्स और फैंस से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। अब दर्शक बेसब्री से इस मिशन की ग्रैंड फिनाले का इंतजार कर रहे हैं।

Back to top button