आईवीआरआई में मेधा का सम्मान: 22 मेधावियों को पदक… 576 को मिली उपाधि

बरेली के भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) के 11वें दीक्षांत समारोह में सोमवार को 22 मेधावियों को पदक मिले। वर्ष 2021 से 2024 तक के 576 विद्यार्थियों को उनकी उपाधियां प्रदान की गईं। इनमें बीवीएससी एडं एएच के 41, एमवीएससी के 328 और पीएचडी के 207 विद्यार्थी शामिल रहे। विद्यार्थियों और वैज्ञानिकों को विभिन्न श्रेणियों में 35 विशिष्ट अवार्ड भी दिए गए। इसमें दो को मानद उपाधि, 14 को उत्कृष्ट महिला छात्र एवं वैज्ञानिक पुरस्कार व 19 विशिष्ट अवार्ड शामिल हैं। दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपने हाथों से पदक और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।

पीएचडी में शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए डॉ. राजकुमार पटेल, 2022-23 के लिए डॉ. मेघा शर्मा और 2023-24 के लिए डॉ. अमिता बानू एस को गोल्ड मेडल से नवाजा गया। क्रमवार डॉ. प्रिया, डॉ. शारुन खान और डॉ. मंजूषा केएम को सिल्वर, डॉ. यैंसी मैरी इस्साक, डॉ. प्रवास रंजन साहू और डॉ. के नारायण राठौड़ को ब्रॉन्ज मेडल मिला।

परास्नातक (एमवीएससी) में शैक्षणिक वर्ष 2021-22 के लिए डॉ. नवजोत सिंह ठाकुर, 2022-23 के लिए डॉ. सेलस सीएस और 2023-24 के लिए डॉ. खुशबू चौधरी को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया। क्रमवार डॉ. श्री लक्ष्मी पी, डॉ. कनिक घिल्डियाल और डॉ. रोशनी चंद्र को सिल्वर, डॉ. सिद्धार्थ चौधरी, डॉ. एलिजाबेथ ग्लैनेट ड्यूरोम और डॉ. हरिदीप वर्मा को ब्रॉन्ज मेडल प्रदान किए गए।

बीवीएससी एंड एएच में शैक्षणिक वर्ष 2023-2024 के लिए डॉ. तान्या चौधरी, डॉ. अतुल प्रताप सिंह को गोल्ड, डॉ. रेनू मोटवानी और डॉ. पुष्पा कुमावत को ब्रॉन्ज मेडल से नवाजा गया।

यह भी पढ़े- उत्तरकाशी: बादल फटने से लापता सात श्रमिकों का नहीं चला पता

14 को मिला उत्कृष्ट महिला छात्र एवं वैज्ञानिक पुरस्कार
पीएचडी की डॉ. निवेदिता नायक, डॉ. मेघा शर्मा, डॉ. अमिता बानो, एमवीएससी की डॉ. श्री लक्ष्मी पी, डॉ. अंजना पी, रोशनी चंद्र, स्नातक की डॉ. रेनू मोटवानी, डॉ. वर्षा गंगवार, डॉ. सोनल, डॉ. हिमानी धान्जे, डॉ. सोनालिका महाजन, डॉ. अंजू काला, डॉ. रिंकू शर्मा और डॉ. गीता चौहान को उत्कृष्ट महिला छात्र एवं वैज्ञानिक पुरस्कार दिए गए। वर्ष 2021 से 2023 तक के लिए 19 विभिन्न विशिष्ट अवार्ड भी प्रदान किए गए।

स्वर्ण में कम, पदकों की होड़ में बेटियों ने दिखाया दम
भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) के 11वें दीक्षांत समारोह में 12 पदक हासिल कर छात्राएं आगे रहीं। छात्रों को सिर्फ 10 पदक मिले। हालांकि गोल्ड मेडल पाने में छात्राएं इस बार पिछड़ गई। समारोह में जहां तीन बेटियां स्वर्ण पदक हासिल करने में कामयाब रहीं, वहीं पांच गोल्ड मेडल झटक कर छात्रों ने बाजी मार ली।

समारोह की मुख्य अतिथि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पीएचडी के पांच छात्रों और चार छात्राओं को मेडल देकर सम्मानित किया। इसमें दो छात्रों व एक छात्रा को गोल्ड मेडल दिया गया। परास्नातक में चार छात्र और पांच छात्राओं को मेडल देकर सम्मानित किया गया। इसमें दो छात्रों व एक छात्रा को गोल्ड मेडल दिया गया। बीवीएससी एंड एच में एक छात्र और तीन छात्राओं को मेडल दिए गए। इसमें एक छात्र और एक छात्रा को गोल्ड मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button