आईबीपीएस-एसओ के पदों पर आवेदन अब इस डेट तक किए जाएंगे स्वीकार, यहां देखें आवेदन की अंतिम तिथि

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया है। अगर आप IBPS SO परीक्षा की तैयारी कर रहे है, लेकिन आपने अभी तक इन पदों पर आवेदन नहीं किया हैं, तो अब आप 28 जुलाई, 2025 तक आवेदन कर सकेंगे। आईबीपीएस की ओर से स्पेशलिस्ट ऑफिसर के कुल 1007 पदों पर रिक्तियां की जाएगी। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर निर्धारित फीस का भुगतान करके ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
वेतनमान
स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 48,480 रुपये से लेकर 859,20 प्रतिमाह प्रदान किए जाएंगे।
आयु-सीमा
स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष व अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि उम्मीदवारों को आयु-सीमा में छूट भी प्रदान की जाएगी। अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को आयु-सीमा में पांच वर्ष की छूट, ओबीसी उम्मीदवारों को आयु-सीमा में तीन वर्ष की छूट और दिव्यांग उम्मीदवारों को आयु-सीमा में दस वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।
जरूरी योग्यता एवं आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों ने भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से चार वर्षीय इंजीनियरिंग डिग्री, पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री, एलएलबी या संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा प्रापdत किया हो। साथ ही उम्मीदवारों के पास अन्य निर्धारित दस्तावेज भी होने चाहिए। इसके अलावा, उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान भी करना होगा। अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 175 रुपये और अन्य उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 850 रुपये निर्धारित किया गया है।
ऐसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा व मुख्य परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। प्रारंभिक परीक्षा में उम्मीदवारों से 125 अंकों के 150 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रारंभिक परीक्षा की अवधि दो घंटे निर्धारित की गई है।