आईपीएल 2020 : इस खिलाड़ी पर 28 करोड़ रुपए खर्च करने को तैयार थे कोहली
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के अगले साल होने वाले 13वें सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी हो चुकी है। इस बार सबसे अधिक कीमत ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस को मिली है। उन्हें 15.50 करोड़ रुपये में कोलकाता नाइटराइडर्स ने खरीदा। उनके बाद ऑस्ट्रेलिया के ही ग्लेन मैक्सवेल को किंग्स इलेवन पंजाब ने 10.75 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है।
वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दस करोड़ की एवज में साउथ अफ्रीका के क्रिस मौरिस को खरीदा। हालांकि अब विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कोच माइक हेसन ने आईपीएल नीलामी को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है।
आईपीएल-13 की नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के थिंक टैंक ने भले ही इसुरु उडाना को महज 50 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ लिया, लेकिन अब टीम के डायरेक्टर माइक हेसन ने सनसनीखेज खुलासा किया है। माइक हेसन ने वीडियो में बताया है कि वो इसुरु उडाना के लिए टीम के पास जितने भी पैसे थे, सभी दांव पर लगाने के लिए तैयार थे।
बता दें कि नीलामी में खिलाड़ियों को खरीदने के लिए आरसीबी के पास 27.90 करोड़ रुपये की राशि थी। आईपीएल नीलामी से पहले के एक वीडियो में माइक हेसन टीम मैनेजमेंट उडाना की खासियत बताते दिख रहे हैं। वे बता रहे हैं कि उडाना की गेंदबाजी में काफी विविधता है और वह बल्ले से भी उपयोगी योगदान देने में सक्षम हैं।
वीडियो में हेसन ने कहा, ‘इसुरु उडाना को टीम में शामिल करना अच्छा होगा, लेकिन ऐसा करना आसान नहीं होगा क्योंकि उम्मीद है कि अन्य फ्रेंचाइजी भी उनके लिए बड़ी बोली लगाएंगी।’ आरसीबी ने इसी तैयारी का वीडियो जारी करते हुए कहा कि अगर हमें क्रिस मौरिस नहीं मिलते तो हम उडाना के लिए सब कुछ दांव पर लगाने को तैयार थे।
दरअसल, आरसीबी ने एक वीडियो जारी कर बताया है कि उसने इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी के लिए किस तरह की योजना बनाई थी। आरसीबी की टीम में बड़े सितारों की भरमार है, लेकिन टीम अभी तक ये खिताब अपने नाम नहीं कर पाई है। न्यूजीलैंड के पूर्व कोच माइक हेसन आरसीबी के डायरेक्टर और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज साइमन कैटिच हेड कोच हैं।
आरसीबी की टीम ने इस बार हुई नीलामी में 21 करोड़ 50 लाख रुपये में कुल आठ खिलाड़ियों को खरीदा था। इनमें सबसे अधिक चर्चा श्रीलंका के ऑलराउंडर इसुरु उडाना की हो रही है, जिन्होंने पिछले कुछ समय में टी20 क्रिकेट में अपनी एक अलग पहचान बनाई है।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल नीलामी में जिन खिलाड़ियों को खरीदा था, उनमें साउथ अफ्रीका के क्रिस मौरिस, ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच, ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज केन रिचर्ड्सन, साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्टेन, भारतीय स्पिनर शहबाज नदीम, जोशुआ फिलिप और पवन देशपांडे शामिल हैं।
इसुरु उडाना को को लेकर माइक हेसन ने कोलकाता में नीलामी से पहले एक नकली नीलामी की थी, जिसमें उन्होंने 9 करोड़ रुपये में इसुरु उडाना को खरीदा था। ये और बात है कि 19 दिसंबर को कोलकाता में हुई वास्तविक नीलामी में आरसीबी ने उडाना को 50 लाख रुपये में खरीदने में सफलता हासिल कर ली।
म्जांजी सुपर लीग के एक मैच में इसुरु उडाना ने खेल भावना का परिचय देते हुए विपक्षी खिलाड़ी को रन आउट नहीं किया था। दरअसल, पिछले महीने खेले गए उस मैच में पर्ल रॉक्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 168 रन बनाए।
जवाब में नेल्सन मंडेला बे जायंट्स के तीन विकेट 62 रनों पर गिर गए थे। पर्ल रॉक्स के गेंदबाज इसुरु उडाना जब पारी का 19वां ओवर फेंकने आए तो कुहन और मराइस क्रीज पर थे। टीम को 8 गेंद में 24 रनों की दरकार थी। कुहन ने उडाना की गेंद पर तेज शॉट खेला, लेकिन गेंद दूसरे छोर पर क्रीज छोड़कर आगे निकल चुके उनके जोड़ीदार मराइस की कोहनी में लगी और उडाना के हाथ में चली गई।
मराइस एक पल के लिए तो क्रीज पर ही बैठ गए। हालांकि इस दौरान उडाना के पास मराइस को रन आउट करने का मौका था, लेकिन उन्होंने खेल भावना का परिचय देते हुए ऐसा नहीं किया।