IPL 11 में इन 10 दिग्गजों का करियर हुआ ख़त्म, नहीं लगी इस बार बोली

एंजिलो मैथ्यूज की बेस प्राइस 2 करोड़ थी. इससे पहले वे कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली डेयरडेविल्स, और पूणे वारियर्स के साथ खेल चुके हैं. इस साल उनकी नीलामी फिर से होना थी लेकिन किसी भी टीम ने उनपर बोली नहीं लगाई. 49 मैचों में उन्होंने 724 रन बनाने के साथ 8.18 की इकोनॉमी सहित 27 विकेट लिए हैं. चेतेश्वर पुजारा भले ही भारत के नंबर वन टेस्ट स्पेशलिस्ट हों लेकिन आईपीएल के लिए उन्हें मुफीद नहीं माना जाता है.   उनका बेस प्राइस 75 लाख था लेकिन वे 2014 के बाद से आईपीएल में नहीं खेले हैं. इससे पहले वे रॉयल चैलेंजर बैंगलुरू की ओर से खेले थे. 30 मैचों में उन्होंने 390 रन बनाए थे.

IPL 11 में इन 10 दिग्गजों का करियर हुआ ख़त्म, नहीं लगी इस बार बोली

 डेरेन ब्रावो ने कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से पिछले साल केवल एक ही मैच खेला था.  इस साल उनकी बेस प्राइस 75 लाख थी और उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला. ड्वेन स्मिथ की बेस प्राइस 1 करोड़ थी लेकिन उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला. पहले तीन सीजन में मुंबई इंडियन्स की ओर से खेल कर स्मिथ ने शानदार प्रदर्शन किया. इसके बाद वे डेक्कन चार्जेस के लिए खेले और सफल पिंच हिटर के रूप में उभरे. 2014 में चेन्नई ने उन्हें खरीदा और वहां भी धाकड़ सलामी बल्लेबाज के रूप में जाने गए. लेकिन 2016 -17 में गुजरात लॉयन्स की ओर से खेलते हुए वे कोई कमाल नहीं कर सके.

अफ्रीका को लगा एक और बड़ा झटका, मुख्य बल्लेबाज वनडे सीरीज से बाहर

 इरफान पठान टीम इंडिया के जाने माने ऑलराउंडर के रूप में उभरे थे. पहले किंग्स इलेवन पंजाब की ओर शुरुआत करने वाल इरफान 2011 से दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेले और 2014 में सनराइजर्स हैदराबाद में चले गए. 2015 चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें लिया था. इरफान का आईपीएल करियर काफी अच्छा नहीं रहा. इस साल उनकी बेस प्राइस 50 लाख थी और उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला. मार्लोन सैमुअल्स दिल्ली डेयरडेविल्स  की ओर से आईपीएल में खेल चुके हैं. कई बार अपनी धुंआधार पारियों से चौंकाने वाले सैमुअल्स की बेस प्राइस 50 लाख लेकिन उनमें किसी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई.

 मुनाफ पटेल पहले राजस्थान रॉयल्स फिर मुंबई इंडियन्स की ओर खेले लेकिन कोई खास कमाल कभी नहीं दिखा सके जिसकी वजह से इस उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला. उनकी बेस प्राइस  50 लाख थी. आईपीएल में हैट्रिक ले चुके प्रवीण कुमार रॉयल चैलेंजर्स बैगलुरू  और किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेल चुके हैं. आखिरी बार वे गुजरात लायनस्  की ओर से खेले थे. उनकी बेस प्राइस 50 लाख थी. इस साल वे नहीं बिक सके.

न्यूजीलैंड के रॉस टेलर अभी भी अतरराष्ट्रीय क्रिकेट में फॉर्म में लेकिन पिछले कुछ समय से आईपीएल में बड़ा कमाल नहीं कर सके हैं. मुंबई इंडियन्स की ओर से शुरुआत करने वाले रॉस टेलर ने आखिरी बार राजस्थान रॉयल्स की ओर से 2014 में खेले थे. 55 मैचों 1017 रन बनाने वाले 33 वर्षीय रॉस टेलर को 75 लाख की बेस प्राइस के साथ कोई खरीदार नहीं मिला. बांग्लादेश के तमीम इकबाल  2012 में पुणे वारियर्स के साथ जुड़े थे लेकिन उन्हें एक भी मैच नहीं खिलाया गया. इस साल उनकी बेस प्राइस 50 लाख थी. उनमें किसी भी फ्रेंजाइजी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई.

Back to top button