आईओसीएल में ट्रेड, ग्रेजुएट एवं टेक्निकल अप्रेंटिस पदों पर जॉब पाने का मौका

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) की ओर से देश के विभिन्न राज्यों में अप्रेंटिसशिप पदों पर भर्ती निकाली गई है। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं वे ऑनलाइन माध्यम से 8 अगस्त से लेकर 5 सितंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। IOCL की ऑफिशियल वेबसाइट iocl.com पर जाकर या अप्रेंटिसशिप पोर्टल पर जाकर भरा जा सकता है।

पदानुसार पात्रता एवं मापदंड

इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी ने 10+2 के साथ ITI / NCVT सर्टिफिकेट/ संबंधित ब्रांच में 3 वर्षीय पॉलिटेक्निक इंजीनियरिंग डिप्लोमा/ आर्ट्स साइंस कॉमर्स में स्नातक/ 10+2 (इंटरमीडिएट) उत्तीर्ण किया हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 24 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। उम्र की गणना 31 अगस्त 2025 को ध्यान में रखते हुए की जाएगी। आरक्षित श्रेणी से आने वाले अभ्यर्थियों को ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

कैसे कर सकेंगे अप्लाई
जो अभ्यर्थी ट्रेड अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन करेंगे वे अप्रेंटिसशिप पोर्टल apprenticeshipindia.gov.in/candidate-login पर जाकर फॉर्म भर सकेंगे वहीं टेक्नीशियन, डिप्लोमा एवं ग्रेजुएशन अप्रेंटिसशिप के लिए NATS पोर्टल nats.education.gov.in/student_register.php पर जाकर फॉर्म भर सकेंगे। ध्यान रखें कि इस भर्ती में शामिल होने के लिए किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क जमा नहीं करना है।
नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।

भर्ती विवरण
इस भर्ती के माध्यम से अप्रेंटिसशिप के कुल 475 रिक्त पदों को भरा जायेगा। इसमें से ट्रेड अप्रेंटिस के लिए 80 पद, टेक्नीशियन अप्रेंटिस के लिए 95 पद और ग्रेजुएट अप्रेंटिस के लिए 300 पद आरक्षित हैं।

चयन प्रक्रिया
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन शैक्षिक योग्यता के आधार पर किया जायेगा। चयन के लिए किसी भी प्रकार की परीक्षा का आयोजन या इंटरव्यू नहीं लिए जायेंगे। भर्ती से जुड़ी अधिक डिटेल के लिए अभ्यर्थी एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।

आवेदन के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज
डेट ऑफ बर्थ के रूप में संबंधित शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी दसवीं कक्षा/ एसएसएलसी/ मैट्रिकुलेशन प्रमाणपत्र और मार्कशीट।
निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की मार्कशीट और प्रमाणपत्र/ डिग्री या अनंतिम प्रमाणपत्र/ डिग्री-आईटीआई/ इंजीनियरिंग/ एचएससी/ स्नातक में डिप्लोमा (जैसा लागू हो)
सीजीपीए को प्रतिशत में बदलने के लिए उनके संस्थान या विश्वविद्यालय द्वारा जारी रूपांतरण सूत्र।
निर्धारित केंद्रीय प्रारूप में जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)।
जाति वैधता प्रमाण पत्र (केवल महाराष्ट्र राज्य के लिए लागू)
पीडब्ल्यूबीडी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)।
नवीनतम ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)।
पैन कार्ड/ आधार कार्ड
हालिया रंगीन पासपोर्ट साइज की फोटोग्राफ
नीली स्याही में हस्ताक्षर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button