आईएस आतंकियों ने इराकी सैनिकों पर किया घातक गैस हमला, मचा हडकंप

खात्मे की कगार पर पहुंच चुका आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) अब भी अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पश्चिम मोसुल में हाल में मुक्त कराए गए इलाके में आईएस आतंकियों ने इराकी सैनिकों पर क्लोरीन गैस हमले शुरू कर दिए हैं। गैस की चपेट में आने से सेना के कई जवान बुरी तरह प्रभावित हुए हैं।

इराकी सेना के एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार को अल अबार इलाके में आईएस आतंकियों ने इराकी सेना पर अचानक घातक गैस से हमला किया। इस हमले में सात सैनिक बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं। गैस की चपेट में आए सैनिकों को सांस लेने में परेशानी हो रही है। प्रभावित सैनिकों का इलाज जारी है।

इस हमले के बाद फिलहाल इराकी सेना इलाके में फूंक-फूंक कर कदम रख रही है।

गौरतलब है कि मोसुल इराक का दूसरा सबसे बड़ा शहर है। अमेरिकी सेना की अगुवाई में इराकी सेना अभी घनी आबादी वाले इलाके मोसुल में आईएस आतंकियों को खदेड़ने में जुटी है। इराकी अधिकारियों का दावा है कि संयुक्त सैन्य अभियान के तहत सेना ने आधे से ज्यादा पश्चिमी मोसुल को आतंकियों से मुक्त करा लिया

Back to top button