आईएएस अधिकारी गौरव दहिया के खिलाफ दूसरी पत्नी ने दर्ज कराई शिकायत, जाने पूरी वजह

गुजरात के आईएएस अधिकारी गौरव दहिया के खिलाफ कथित तौर पर उनकी दूसरी पत्नी और दिल्ली की रहने वाली लीनु सिंह ने शिकायत दर्ज कराई है. आरोप लगाते हुए उसने कहा है कि दहिया ने सॉफ्ट ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया उसके साथ तस्वीरें खींचकर वायरल करने की धमकी देते हुए जबरन शादी की थी.
जबकि आईएएस अधिकारी गौरव दहिया ने आरोप लगाते हुए कहा कि लीनु सिंह ने आत्महत्या की धमकी देकर खुद के साथ रिश्ता रखने के लिए मजबूर किया था. यह रिश्ता दोनों की मर्ज़ी से हुआ था, लेकिन शादी की बात झूठी है.
गुजरात के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी गौरव दहिया पर दिल्ली की महिला की ओर से लगाए गए आरोपों के मामले की जांच अब गांधीनगर पुलिस करेगी. गांधीनगर पुलिस का कहना है कि दिल्ली पुलिस ने महिला की शिकायत की जांच के लिए गांधीनगर को सौंपा है. दहिया ने अपने ऊपर लगे आरोपों का बचाव करते हुए कहा कि उन्हें फंसाया गया है और ब्लैकमेल किया गया है.
गांधीनगर पुलिस अधीक्षक मयूर चावड़ा ने कहा कि दोनों शिकायतकर्ताओं के मामलों की जांच की जाएगी. बता दें कि दहिया 2010 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. महिला का दावा है कि दहिया ने विवाहित होने के बावजूद उसे अंधेरे में रखा और फरवरी 2018 में उससे शादी कर ली.
महिला ने मीडिया से बात करते हुए कहा, मुझे मालूम था कि गौरव दहिया पहले से शादीशुदा था, लेकिन उसने कहा था कि पहली पत्नी से तलाक ले लिया है और मुझे फर्जी कागज दिखाकर दूसरी शादी की थी. महिला ने ये भी कहा कि गर्भवती होने के बाद वह गर्भपात करवाना चाहती थी, लेकिन गौरव ने समझाया और शादी कर ली.
महिला ने कहा, जिस हॉस्पिटल में मेरी डिलिवरी हुई थी, वहां का सारे सबूत मौजूद हैं, पति के तौर पर कागज में गौरव दहिया ने ही साइन किए थे. डीएनए टेस्ट में पता चल जाएगा कि बच्ची का पिता कौन है.
वहीं गौरव दहिया ने कहा, सरकारी स्टेटस के मुताबिक मैं सिंगल हूं, मेरी पहली पत्नी से तलाक हो चुका हैं, में अकेला ही रहता हूं, जो फोटो सोशल मीडिया में है, वो फर्जी है. हालांकि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है, जल्द ही पूरे मामले में दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. वहीं गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने इस पूरे मामले में गुजरात के चीफ सेक्रेटरी से रिपोर्ट मांगी है.