आंध्र प्रदेश ने प्रोग्राम ऑफिसर और सहित 14 डाक पदों भर्ती निकाली, करे अप्लाई

ट्राइबल वेलफेयर डिपार्टमेंट (TWD), आंध्र प्रदेश सरकार ने प्रोजेक्ट असिस्टेंट, रिसर्च एसोसिएट, JRF चीफ प्रोग्राम मैनेजर, अकाउंट ऑफिसर और अन्य 14 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. पात्र उम्मीदवार 25 अप्रैल 2019 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

महत्वपूर्ण तिथि:

• आवेदन की अंतिम तिथि: 25 अप्रैल 2019

पद रिक्ति विवरण:

• चीफ प्रोग्राम ऑफिसर- 01

• सीनियर प्रोग्राम ऑफिसर जीएसके- 01

• प्रोग्राम ऑफिसर, इनोवेशन इन डिजिटल सर्विस डिलीवरी -01

• प्रोग्राम ऑफिसर- कैपेसिटी बिल्डिंग एंड कम्यूनिकेशन -01

• फेलो, इनोवेशन इन डिजिटल सर्विस डिलीवरी -6

• बिजनेस अनालिस्ट -02

• अकाउंट ऑफिसर -01

• एडमिन कोऑर्डिनेटर -01

पात्रता मापदंड:

शैक्षिक योग्यता:

• चीफ प्रोग्राम ऑफिसर- उम्मीदवार ने शीर्ष स्तरीय संस्थान (IIM, ISB, IIT, XLRI, SPJIMS, IRMA, XIMB आदि) से MBA या समकक्ष योग्यता पास की हो या डेवलपमेंट स्टडीज / सोशल वर्क में पीजी या प्रतिष्ठित संस्थानों जैसे TISS आदि के समकक्ष योग्यता होना चाहिए.

• सीनियर प्रोग्राम ऑफिसर  GSKs- उम्मीदवार शीर्ष संस्थानों (IIM, ISB, IIT, XLRI, SPJIMS, IRMA, XIMB आदि) से MBA या समकक्ष पास होना चाहिए या MCA / टेक्नोलॉजी में पीजी डिग्री या किसी प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय / संस्थान से समकक्ष होना चाहिए.

• अन्य पदों हेतु शैक्षिक योग्यता संबंधी अधिक विवरण के लिए अधिकारिक अधिसूचना लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button