आँखों वाली लड़की को दीपिका पादुकोण ने आंख मारकर दिया ये चैलेंज, देखें Video

दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी फिल्म ‘छपाक’ का खूब जोर-शोर से प्रमोशन कर रही हैं। इतना ही नहीं, वो फिल्म से जुड़े वीडियोज भी रोज शेयर कर रही हैं। अब उन्होंने छपाक का एपिसोड 3 शेयर किया है। इस वीडियो में वो मालती के लुक में ही नजर आ रही हैं और उनके साथ फिल्म की डायरेक्टर मेघना गुल्जार हैं। दीपिका वीडियो में मेघना से बात करती हैं और फिर आंख मारती हैं। वीडियो के एंड में लिखा आता है, टेक दैट प्रिया वारियर।

दीपिका ने वीडियो शेयर करते हुए प्रिया प्रकाश वॉरियर को टैग भी किया है।

 

View this post on Instagram

 

Episode 3 of #dpisms !!!😉 @priya.p.varrier #chhapaak #10thjanuary

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

इससे पहले मेघना गुलजार को मसाज देती नजर आईं दीपिका…

यह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन दादा साहब फाल्के पुरस्कार से हुए सम्मानित

दीपिका ने इससे पहले एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वो फिल्म की डायरेक्टर मेघना गुलजार को शोल्डर मसाज दे रही हैं। मेघना इस दौरान कहती हैं, ये फोटोज और वीडियो गलत मैसेज देगी। इसके बाद दीपिका कहती हैं ये फोटोज क्यों नहीं लीक होती हैं जैसे हम डायरेक्टर की सेवा कर रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

Presenting #Day2 of #dpisms …Enjoy!!!😝😝😝 #chhapaak #10thjanuary

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on


बता दें कि जब ‘छपाक’ का ट्रेलर रिलीज हुआ था तब दीपिका को देखकर लोग शॉक्ड हो गए थे। दीपिका हूबहू एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की तरह लग रही थीं। दीपिका की एक्टिंग को बहुत पसंद किया गया। फिल्म 10 जनवरी को रिलीज होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button