अखिलेश ने पीएम मोदी को जल्दी बजट न पेश करने के लिए लिखी चिट्ठी, कहा…!
यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर बजट चुनाव बाद पेश करने की अपील की है।
अखिलेश ने पत्र में लिखा कि निर्वाचन आयोग ने भारत सरकार को निर्देश दिया है कि आने वाले बजट में आचार संहिता से प्रभावित 5 पांच राज्यों में किसी विशेष योजना की घोषणा न करें।
ऐसे में यूपी के लोगों को इस बजट में किसी बड़ी योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा। उन्होंने लिखा है कि देश की बड़ी जनसंख्या यूपी में निवास करती है इसलिए बजट आने से 20 करोड़ निवासियों के हितों पर प्रभाव पड़ेगा।
अखिलेश ने प्रधानमंत्री से गुजारिश की कि इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए चुनाव के बाद सामान्य/रेल बजट की घोषणा करें।