अस्पताल में ले जा रहे महिला की प्रसव पीड़ा हुई तेज, महिलाओं ने साड़ी टांगकर कराया प्रसव….

 बिहार में अस्पताल की लापरवाही वक्त बेबक्त सामने आती रहती है। इस बार खबर अररिया जिले की है जहां रानीगंज रेफरल अस्पताल में बुधवार की सुबह आठ बजे एएनएम ने प्रसव पीड़ा से कराह रही महिला को बिना जांच किये ही निजी नर्सिंग होम ले जाने का आदेश दे दिया।

इसके बाद पीड़ित महिला के परिजन महिला को किसी अन्य अस्पताल में ले जा रहे थे कि महिला की प्रसव पीड़ा तेज हो गई तो अस्पताल परिसर में ही कुछ महिलाओं ने आनन-फानन में साड़ी टांगकर महिला का प्रसव कराया। इसमें हैरत की बात यह है कि रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी वाई पी सिंह के सामने साड़ी टांग कर महिलाओं ने प्रसव कराया, लेकिन प्रसव के बाद भी अस्पताल से कोई भी एएनएम देखने नहीं आई।

महिला ने एक साथ तीन स्वस्थ बच्चों को जन्म दिया है। इसके बाद परिजन अस्पताल प्रशासन से काफी नाराज दिखे। इसकी जानकारी मिलने पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर वाई पी सिंह ने ड्यूटी पर तैनात एएनएम अस्मिता को तत्काल लेबर रूम की ड्यूटी से हटाने का आदेश दे दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button