अश्विनी लोहानी बनाये गये रेलवे बोर्ड के नए प्रमुख, एके मित्तल ने दिया था इस्तीफा

अश्विनी लोहानी को रेलवे बोर्ड का नया चेयरमैन बनाया गया है। एके मित्तल के रेलवे बोर्ड के पद से इस्तीफा देने के बाद लोहानी को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। बता दें कि अश्विनी लोहानी एयर इंडिया के सीएमडी की भी जिम्मेदारी पहले से संभाल रहे हैं।
मालूम हो कि हाल ही में यूपी में पांच दिनों में हुए दो बड़े रेल हादसों के बाद रेलवे बोर्ड के चेयरमैन एके मित्तल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
बता दें कि पांच दिनों में दो रेल हादसे के बाद रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर इस्तीफे की पेशकश की है। हालांकि अभी उनका इस्तीफा मंजूर नहीं किया गया है। पीएम मोदी ने सुरेश प्रभु को इस्तीफे को लेकर इंतजार करने के लिए कहा है।
बड़ी खबर: RBI रचेगा इतिहास, इस दिन जारी करेगा…!
दूसरी ओर सूत्रों के हवाले से खबर है कि देर शाम तक सुरेश प्रभु के इस्तीफे पर पीएम मोदी फैसला ले सकते हैं। माना जा रहा है कि मोदी के मंत्रिमंडल विस्तार से पहले सुरेश प्रभु की कैबिनेट से छुट्टी हो सकती है।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में मंगलवार देर रात पांच दिनों में दूसरा बड़ा रेल हादसा हो गया। आजमगढ़ से दिल्ली आ रही कैफियत एक्सप्रेस कानपुर और इटावा के बीच हादसे का शिकार हो गई।
रेलमंत्री सुरेश प्रभु के इस्तीफे की सामने आई असली वजह….!
वहीं पुरी से हरिद्वार जा रही कलिंगा उत्कल एक्सप्रेस शनिवार शाम करीब 5.40 बजे मुजफ्फरनगर के खतौली में दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इस हादसे में ट्रेन की 14 बोगियां पटरी से उतर गईं। हादसे में 23 लोगों की मौत हो गई और लगभग 150 लोग घायल हो गए थे।
पांच दिनों के भीतर दो बड़े हादसों की वजह से केंद्र सरकार और रेल मंत्री विपक्ष के निशाने पर आ गए हैं। विपक्ष ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु के इस्तीफे की मांग कर रहा है।