अशोक गहलोत बोले- सेना और भारत सरकार के साथ खड़ी है कांग्रेस, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का स्वागत

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने इस सैन्य कार्रवाई का समर्थन करते हुए कहा कि यह आतंकवाद पर करारा प्रहार है। उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन से देश में गर्व और उत्साह की भावना जगी है।
भारतीय सेना के “ऑपरेशन सिंदूर” के तहत पाकिस्तानी आतंकी ठिकानों के ध्वस्तीकरण की कांग्रेस ने सराहना की। पूर्व सीएम अशोक गहलोत और गोविंद सिंह डोटासरा ने इस कार्रवाई पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए समर्थन की बात कही। उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन ने सीमा पार मौजूद आतंकवाद पर करारा प्रहार किया है, जिससे देशभर में गर्व और उत्साह की लहर है। इस कार्रवाई का समर्थन करते हुए कांग्रेस पार्टी ने भारतीय सेना की सराहना की है और सरकार के फैसले के साथ खड़े होने का संदेश दिया है।
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक ट्वीट में कहा कि “भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने पाकिस्तानी आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर आतंक पर कड़ा प्रहार किया है। कांग्रेस पार्टी और पूरा भारत इस कार्रवाई का स्वागत करता है और पूरी मजबूती से भारतीय सेना और भारत सरकार के साथ हम खड़े हैं।”