अवैध वसूली में फंसी खाकी, लकड़मंडी पुलिस चौकी पर तैनात सभी पुलिसकर्मी लाइन हाजिर….

मुख्यमंत्री और डीजीपी पुलिसकर्मियों द्वारा की जा रही अवैध वसूली रोकने को लेकर काफी सख्त हैं। बावजूद इसके यहां इस पर रोक नहीं लग पा रही। डॉयल 100 और पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों की वसूली का वीडियो वायरल होने पर अधिकारी हरकत में आए। पुलिस अधीक्षक आरपीसिंह ने इस मामले में पांच पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के साथ ही एक पुलिस चौकी पर तैनात सभी सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया।

अवैध वसूली का पहला वीडियो नवाबगंज थाना क्षेत्र के लकड़मंडी चौकी के पुलिस कर्मियों का बताया जा रहा है। इसमें सादी वर्दी में सड़क किनारे बैठे पुलिसकर्मी वाहन चालकों से वसूली करते दिख रहे हैं। एक व्यक्ति का पुलिसकर्मी मोबाइल भी छीन रहा है। वहीं दूसरा वीडियो नगर कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा है, जो सद्भावना पुलिस चौकी के निकट का है। डॉयल100 के पुलिसकर्मी वसूली करते हुए दिख रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई।

एसपी ने बताया कि लकड़मंडी चौकी प्रभारी महेंद्र प्रताप सिंह, मुख्य आरक्षी राजकिशोर वलालबहादुर सिंह, सद्भावना पुलिस चौकी प्रभारी अभिषेक पांडेय व डॉयल 100 के चालक कुलवीर सिंह पवार को निलंबित कर दिया है। लकड़मंडी चौकी के अन्य नौ पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर पूरे मामले की जांच सीओ तरबगंज को सौंपी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button